कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट बोलीं - यह नई पारी है नहीं चाहूंगी कि

Vinesh Phogat Latest News : पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने कांग्रेस का दामन थामने के बाद कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि जिन परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ा, वह दूसरे खिलाड़ियों को करना पड़े. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.

कांग्रेस ज्वाइन करते ही विनेश फोगाट बोलीं - यह नई पारी है नहीं चाहूंगी कि
नई दिल्ली. कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल, पार्टी के हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सूरजभान, प्रवक्ता पवन खेड़ा की मौजूदगी में पहलवान विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया ने शुक्रवार को कांग्रेस का दामन थाम लिया. दोनों पहलवान कहां से चुनाव लड़ेंगे, इसका फैसला कांग्रेस की केंद्रीय चुनाव समिति करेगी. पार्टी में शामिल होने के बाद फोगाट ने कहा कि वह नहीं चाहती हैं कि जिन परिस्थितियों का उन्हें सामना करना पड़ा, वह दूसरे खिलाड़ियों को करना पड़े. उन्होंने कहा, ‘मैं कांग्रेस पार्टी को धन्यवाद देना चाहती हूं. कहा जाता है कि बुरे समय में पता चलता है कि कौन अपना. जब हमें सड़कों पर घसीटा जा रहा था, बीजेपी को छोड़कर सभी दल हमारे साथ खड़े थे. कांग्रेस हमारे दर्द और आंसुओं को समझ पा रहे थे. मुझे गर्व है कि मैं एक ऐसी विचारधारा से जुड़ी हूं, जो महिलाओं पर हो रहे अन्याय के खिलाफ खड़ी है और सड़क से संसद तक उनके हक की लड़ाई लड़ने को तैयार है.’ पूनिया और फोगाट ने 2023 में बीजेपी के पूर्व सांसद और भारतीय कुश्ती महासंघ के तत्कालीन प्रमुख बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ यौन उत्पीड़न के आरोपों को लेकर हुए विरोध प्रदर्शन में प्रमुखता से हिस्सा लिया था. फोगाट ने कहा, ‘मैं जंतर-मंतर पर कुश्ती छोड़ सकती थी क्योंकि बीजेपी का आईटी सेल प्रचार कर रहा था कि हम फूंके कारतूस हैं. उन्होंने कहा कि मैं नेशनल में नहीं खेलना चाहती थी लेकिन मैंने खेला। उन्होंने कहा कि मैं ट्रायल में भाग नहीं लेना चाहती, लेकिन मैंने लिया. उन्होंने कहा कि मैं ओलंपिक में नहीं जा सकती लेकिन मैं गई पर दुर्भाग्य से भगवान की कुछ और ही मर्जी थी.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे अपने देश के लोगों की सेवा करने का मौका दिया गया है, यह एक नई पारी है. एक खिलाड़ी के रूप में हमने जो कुछ झेला, मैं नहीं चाहूंगी कि कोई अन्य खिलाड़ी इससे गुजरे.’ फोगाट ने शुक्रवार को निजी कारणों का हवाला देते हुए भारतीय रेलवे से इस्तीफा दे दिया. पूनिया तोक्यो ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता हैं, जबकि फोगाट ओलंपिक फाइनल में पहुंचने वाली पहली महिला पहलवान बनीं. हालांकि, उन्हें 50 किलोग्राम वर्ग के वजन में लगभग 100 ग्राम वजन अधिक पाए जाने के बाद अयोग्य घोषित कर दिया गया था. बाद में उन्होंने खेल से संन्यास की घोषणा की. हरियाणा में 90 सदस्यीय विधानसभा के लिये 5 अक्टूबर को मतदान होगा और मतगणना 8 अक्टूबर को होगी. Tags: Haryana Election, Haryana news, Vinesh phogatFIRST PUBLISHED : September 6, 2024, 18:05 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed