Noida News: नोएडा में बिना NOC के खड़ी कर दी 19 मंजिला इमारत डर के साए में जी रहे 60 परिवार
Noida News: नोएडा में बिना NOC के खड़ी कर दी 19 मंजिला इमारत डर के साए में जी रहे 60 परिवार
Elegant Ville Society Noida: ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी अपने आधे अधूरे काम की वजह से चर्चा में है. यही नहीं, इस सोसाइटी की 19 मंजिला इमारत बिना फायर एनओसी के ही खड़ी कर दी गई है. जानें पूरा मामला...
रिपोर्ट- आदित्य कुमार, नोएडा
नोए़डा. देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली से सटे नोएडा में लगातार बिल्डर्स की कारगुजारियां सामने आ रही हैं. अभी सुपरटेक इकोविलेज 1 के कुछ टॉवर में दरार आने और बेसमेंट धंसने का मामला शांत नहीं हुआ है, तो ग्रेटर नोएडा वेस्ट की पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी की चारदीवारी गिरने के कारण हंगामा मचा हुआ है. इस बीच ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी अपने आधे अधूरे काम की वजह से चर्चा में है, तो 19 मंजिला इमारत बिना एनओसी के ही खड़ी कर दी गई है.
ग्रेटर नोएडा वेस्ट की एलिगेंट विले सोसाइटी में लोगों ने 2011 में फ्लैट बुक किया और 2017 तक कुछ लोगों को फ्लैट मिला था. 2017 में यहां शिफ्ट होने वाले सचिन बताते हैं कि यहां हमें शिफ्ट तो करा दिया गया, लेकिन पूरी तरह से इमारत फिट नहीं है. इससे पहले 2018 और 2019 में दो बार आग लग चुकी है, क्योंकि वायर का काम सही से नहीं किया गया है. पूरी इमारत में देखेंगे तो साफ-साफ दिखाई दे देगा कि कहीं पर भी बिजली के तारों की वायरिंग नहीं की गई है. जहां देखो वहीं तार खुले हैं, नंगे हैं. यही कारण है कि यहां शॉर्ट-सर्किट होना आम हो गई है. ना जाने कितनी बार आग लगती है और हम अपनी जान को हथेली पर लिए यहीं पड़े रहते हैं.
19 मंजिला मकान में आपातकालीन सुविधा भी नहीं
इसके साथ सचिन ने कहा कि सोसाइटी में एक ही लिफ्ट है और 19 मंजिल की इस इमारत में 60 परिवार से ज्यादा रहते हैं, कभी बड़ी दुर्घटना हुई तो हम भाग भी नहीं पाएंगे. हमने कई बार इसको लेकर प्राधिकरण से शिकायत की है, लेकिन कार्रवाई तो दूर आश्वासन भी नहीं मिलता.
Noida News: पंचशील ग्रींस-2 सोसाइटी की चारदीवारी ‘धड़ाम’, सामने आई बड़ी लापरवाही
बिना NOC के ही खड़ी है 19 मंजिला इमारत
प्रियंका झा डी टावर के नौवें फ्लोर पर रहती हैं, वो बताती है कि हम यहां भगवान भरोसे ही रहते हैं. यहां पर मेन गेट भी नहीं लगाया गया है जिससे हम सुरक्षित रहें. इसके अलावा फायर एनओसी नहीं है. एक दीवार पर आप कील ठोकिए रेत गिरने लगता है, क्योंकि सीमेंट का इस्तेमाल नहीं किया गया है.
बिल्डर ने साध ली है चुप्पी
मामले में बिल्डर ने कुछ कहने से मना कर दिया. हालांकि ग्रेटर नोएडा अथॉरिटी के एसीईओ अमनदीप दुली ने बताया कि मामला हमारे संज्ञान में है हम कार्रवाई करेंगे.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Noida Authority, Noida newsFIRST PUBLISHED : August 01, 2022, 17:24 IST