जेब में रिजाइन लेकर SP ऑफिस पहुंचा सिपाही जमकर हुआ हंगामा और फिर
जेब में रिजाइन लेकर SP ऑफिस पहुंचा सिपाही जमकर हुआ हंगामा और फिर
Hardoi Latest News : हरदोई एसपी ऑफिस में सिपाही छवि कुमार इस्तीफा लेकर पहुंचा. उसने जल्द से जल्द इस्फीफा स्वीकार करने की गुहार लगाई. क्लर्क ने मजबूरी जताई तो छवि कुमार का पारा बढ़ गया. आइये जानते हैं फिर क्या हुआ?
हरदोई. हरदोई में न्यायिक सुरक्षा में तैनात एक सिपाही ने एसपी कार्यालय के परिसर में जमकर हंगामा काटा. पुलिस ऑफिस में स्थित सीओ सिटी ऑफिस के एक बाबू पर भी रिश्वत मांगने का आरोप लगाया. हालांकि सिपाही के आरोपों को जिम्मेदार अफसर निराधार बता रहे हैं.
न्यायालय सुरक्षा में तैनात सिपाही छवि कुमार 2019 बैच का सिपाही है. छवि कुमार ने बताया कि मध्य प्रदेश में एकलव्य महाविद्यालय में लेक्चरर के पद पर उसकी तैनाती होनी है. वह अपने सिपाही के पद से 14 जून को रिजाइन कर चुका है और इसकी सूचना जिम्मेदार अधिकारियों को दे दी थी. कानूनी प्रक्रिया पूरी न हो पाने के कारण अभी तक उसका त्यागपत्र स्वीकार नहीं किया गया है. तीन दिन से इस्तीफा लेकर घूम रहा है लेकिन कोई भी अधिकारी साइन करने को तैयार नहीं है. सिपाही ने प्रधान लिपिक कार्यालय के सामने हंगामा करने लगा. सिपाही ने सीओ सिटी के कार्यालय में तैनात बाबू पर घूस मांगने के संगीन इल्जाम लगाए हैं.
सिपाही ने आरोप लगाया कि एक बाबू उससे रिश्वत मांग रहा है. घटना की जानकारी एएसपी पूर्वी नृपेंद्र सिंह को दी गई. एएसपी एएसपी ने बताया, ‘मामला पुलिस कार्यालय के प्रधान लिपिक ऑफिस के सामने का है, जहां पर न्यायालय सुरक्षा में तैनात 2019 बैच के कांस्टेबल छवि कुमार ने शराब के नशे में हंगामा काटा. 14 जून को छवि कुमार ने इस्तीफा दिया था. इस संबंध में आवश्यक जांच की जा रही है.’
एएसपी नृपेंद्र ने आगे बताया कि इस्तीफा स्वीकार करने से पहले माता-पिता के बयान जरूरी होते हैं. अन्य पूरी प्रक्रिया करने में थोड़ा समय लगता है. अभी माता-पिता के बयान नहीं हो सके हैं, इसलिए उसके कागज पूर्ण नहीं हो सके थे. फिलहाल उसने नशे की हालत में हंगामा काटा है. अभद्रता की है ,जिसके कारण उसका मेडिकल परीक्षण कराया गया है. रिश्वत के जो भी आरोप लगाए हैं वह निराधार हैं.
Tags: Hardoi News, UP newsFIRST PUBLISHED : June 17, 2024, 18:25 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed