क्या है फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत का रहस्यक्यों पुलिस पर उठ रहे सवाल

Farrukhabad News: फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत का रहस्य और गहराता जा रहा है. जहां एक तरफ पुलिस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर इसे आत्महत्या बताया है तो वहीं परिजन यह मानने को तैयार नहीं है. उनका कहना है कि ऐसी कोई वजह ही नहीं थी जिसके लिए दोनों ऐसा कदम उठाएंगी.

क्या है फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत का रहस्यक्यों पुलिस पर उठ रहे सवाल
हाइलाइट्स फर्रुखाबाद में दो सहेलियों की मौत का रहस्य गरमाता नजर आ रहा है परिजन पुलिस की आत्महत्या वाली थ्योरी को मानने से इनकार कर रहे हैं फर्रुखाबाद. उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले के भगौतीपुर गांव में दो सहेलियों के शव पेड़ से फंदे पर लटकते मिलने का मामला गरमाता नजर आ रहा है. जहां एक और मृतक लड़कियों के परिजन इसे हत्या बता रहे हैं और पुलिस की आत्महत्या वाली थ्योरी को सिरे से खारिज कर रहे हैं, वहीं अब सियासत भी शुरू हो गई है. समाजवादी पार्टी का सात सदस्यीय डेलीगेशन मृतक लड़कियों के परिजनों से मिलेगा और पूरी जानकारी जुटाएगा. आखिर परिजन क्यों हत्या का आरोप लगा रहे हैं, पुलिस आत्महत्या क्यों बता रही है, आखिर जन्माष्टमी की रात दोनों सहेलियों के साथ ऐसा क्या हुआ, समझते हैं पूरी स्टोरी. परिजनों की मानें तो दोनों लड़कियां जन्माष्टमी के मौके पर मंदिर में झांकी देखने के लिए घर से हंसी-ख़ुशी गई थीं. किसी तरह का टेंशन भी नहीं था और न ही परिवार में कुछ विवाद हुआ था. फिर वे फांसी क्यों लगाएंगी। दोनों परिवारों का यह भी कहना है कि जब सुबह दोनों ने शव आम के बाग़ में पेड़ से लटके मिले तभी हत्या की आशंका जताई गई थी. क्योंकि दोनों एक ही दुपट्टे से लटकी हुई थीं. अगर कोई आत्महत्या करता है तो फांसी लगने पर वो छटपटायेगा. ऐसे में पेड़ की टहनी पर भी निशान होने चाहिए थे, या फिर उसे टूट जाना चाहिए था. इतना ही नहीं परिजनों ने शरीर पर चोट के निशान होने की बात भी कही. हालांकि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में ऐसा कुछ नहीं मिला. परिजन कर रहे हत्या की बात परिजनों का यह भी आरोप है कि मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में दोनों शवों को उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया और आत्महत्या की बात कहने लगे. इसके बाद पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में भी वही बात निकली। परिजनों का यह भी कहना है कि आत्महत्या की बात ही गलत है. यह हत्या है और मामला कुछ और हैं. इसके बाद बुधवार को पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया. एसपी अलोक प्रियदर्शी ने भी कहा कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में आत्महत्या की पुष्टि हो रही है. शरीर पर चोट के निशान नहीं मिले हैं. हालांकि, पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है. परिजनों ने अंतिम संस्कार से किया मना  मामला तब और गरमा गया जब परिजनों ने दोनों लड़कियों के अंतिम संस्कार से मना कर दिया. परिजनों ने श्मशान घाट पर डीएम और एसपी को बुलाने की मांग कर डाली. जिसके बाद डीएम और एसपी श्मशान घाट पहुंचे. दोनों ही अधिकारियों ने परिवार को सांत्वना दी, लेकिन परिजन हत्या की बात कहकर जांच की मांग करते रहे. फिर डीएम की तरफ से एसपी को जांच के निर्देश दिए गए. जिसके बाद दोनों का अंतिम संस्कार किया गया. सपा का डेलीगेशन मिलेगा पीड़ित परिवार से उधर गुरुवार को अब इस मामले में सियासत भी शुरू हो गई. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर अब 7 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल दोनों परिवारों से मुलाक़ात कर पूरे घटनाक्रम की जानकारी लेगा और सपा मुखिया को अवगत कराएगा. Tags: Farrukhabad news, UP latest newsFIRST PUBLISHED : August 29, 2024, 11:03 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed