निज्‍जर: भारतीयों की गिरफ्तारी पर MEA का कनाडा को करारा जवाब कहा- ट्रूडो ने

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जायसवाल ने कहा, "हमारे राजनयिकों को दण्ड से मुक्ति की धमकी दी गई है और उनके कर्तव्यों के पालन में बाधा उत्पन्न की गई है. हमने कनाडाई अधिकारियों को यह भी बताया है कि भारत से जुड़े संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा में प्रवेश और निवास की अनुमति दी गई है. हमारे कई प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं, हम इन सभी मामलों पर राजनयिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं." 

निज्‍जर: भारतीयों की गिरफ्तारी पर MEA का कनाडा को करारा जवाब कहा- ट्रूडो ने
नई दिल्‍ली. कनाडा में हरदीप सिंह निज्‍जर की हत्‍या के मामले में भारत और ट्रूडो सरकार के बीच तनातनी के बीच अब इस मामले में नया अपडेट आया है. निज्जर की हत्या के आरोप में कनाडा में तीन भारतीयों की गिरफ्तारी किया गया है. भारत सरकार की तरफ से भी इसपर रिएक्‍शन दिया गया. विदेश मंत्रालय ने कहा कि इस मामले में राजनीतिक हित काम कर रहे हैं. भारत ने स्‍पष्‍ट कर दिया कि कनाडा में अलगाववादियों और चरमपंथियों को राजनीतिक जगह दी गई है. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जयसवाल ने कहा कि भारत को कनाडा द्वारा गिरफ्तारियों के बारे में सूचित किया गया है, लेकिन राजनयिक स्तर पर नहीं. यह पूछे जाने पर कि क्या कांसुलर पहुंच प्रदान की गई है. इसपर जयसवाल ने केवल इतना कहा कि कुछ देशों में पहुंच तब तक नहीं दी जाती है जब तक कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति या लोग विशेष रूप से इसके लिए अनुरोध नहीं करते हैं. भारत और कनाडा के बीच राजनयिक संबंध तब से तनावपूर्ण बने हुए हैं जब प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने पिछले साल सितंबर में संसद में दावा किया था कि निज्जर की हत्या में भारत सरकार के एजेंटों की भूमिका केा लेकर उनके पास विश्वसनीय सबूत हैं. यह पूछे जाने पर कि क्या भारत को हत्या में शामिल होने का कोई सबूत दिया गया है, जयसवाल ने कहा, “मैं पहले यह स्पष्ट कर दूं कि इस मामले के संबंध में कनाडाई अधिकारियों द्वारा आज तक कोई विशिष्ट या प्रासंगिक सबूत या जानकारी साझा नहीं की गई है. इसलिए आप हमारे विचार को समझेंगे कि मामला पूर्व-निर्धारित है. जाहिर है, राजनीतिक हित काम कर रहे हैं. हमने लंबे समय से कहा है कि अलगाववादियों, चरमपंथियों और हिंसा की वकालत करने वालों को कनाडा में राजनीतिक स्थान दिया गया है.” विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता जायसवाल ने कहा, “हमारे राजनयिकों को दण्ड से मुक्ति की धमकी दी गई है और उनके कर्तव्यों के पालन में बाधा उत्पन्न की गई है. हमने कनाडाई अधिकारियों को यह भी बताया है कि भारत से जुड़े संगठित अपराध से जुड़े लोगों को कनाडा में प्रवेश और निवास की अनुमति दी गई है. हमारे कई प्रत्यर्पण अनुरोध लंबित हैं, हम इन सभी मामलों पर राजनयिक स्तर पर चर्चा कर रहे हैं.” एडमोंटन के निवासी 22 वर्षीय करण बराड़, 22 वर्षीय कमलप्रीत सिंह और 28 वर्षीय करणप्रीत सिंह को निज्जर की हत्या करने वाले हिट दस्ते का हिस्सा होने के संदेह में पिछले सप्ताह गिरफ्तार किया गया था. Tags: Canada News, International news, Justin Trudeau, Ministry of External Affairs, World newsFIRST PUBLISHED : May 9, 2024, 22:11 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed