पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा शख्स पुलिस का ठनका माथा किया गिरफ्तार

Hapur Latest News : हापुड़ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान एक शख्स वर्दी में कार से पहुंचा. कार बाहर खड़ी करके सीधे पोलिंग बूथ पर पहुंचा और चेकिंग करने लगा. बूथ पर मौजूद पुलिसकर्मियों को शक हुआ. उन्होंने जब शख्स को टोका तो उसने कहा कि वह सीबीआई अफसर है. फिर क्या हुआ, आइये जानते हैं...

पोलिंग बूथ चेक करने पहुंचा शख्स पुलिस का ठनका माथा किया गिरफ्तार
हापुड़. हापुड़ में लोकसभा चुनाव की वोटिंग के दौरान मतदान केंद्र के पास पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक फर्जी सीबीआई इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. आरोपी के पास से 100 से अधिक फर्जी आई कार्ड बरामद हुए. पुलिस ने गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर के कब्जे से एक कार भी बरामद की. गिरफ्तार फर्जी इंस्पेक्टर चुनाव में ड्यूटी की बात कहकर मतदान केंद्र में घुसने की कोशिश कर रहा था. इसी दौरान पुलिसकर्मियों के शक होने पर उसे दबोच लिया. पुलिस की शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से कमजोर बताया जा रहा है. देहात थाना क्षेत्र के एलएन पब्लिक स्कूल मतदान केंद्र के बाहर से पुलिस ने फर्जी इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया. आरोपी का नाम अंकित बताया जा रहा है. सीबीआई अफसर बनकर हापुड़ में पोलिंग बूथ पर पहुंच रौब झाड़ रहा था. पोलिंग बूथ पर बूथ चेक करने लाल बत्ती लगी कार से पहुंचा था. रुआब जमाते हुए जब कई बूथ पर सैल्यूट ले रहा था तब तक किसी पुलिसकर्मियों को शक हो गया. पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया. आरोपी अंकित का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जब उससे पूछा जाता है कि आपका नाम क्या है? तो आरोपी कहता है, ‘मेरी इलेक्शन ड्यूटी है. हमारे विधानसभा क्षेत्र में जो इलेक्शन हो रहे हैं, उसके लिए नियम फॉलो करने हैं. हमारे क्षेत्र में जितने भी स्कूल आते हैं.’ सीओ वरुण मिश्र ने बताया, ‘आज जनपद हापुड़ के थाना देहात के एक मतदान केंद्र से एक व्यक्त को हिरासत में लिया गया है जो वर्दी से मिलते-जुलते कपड़े पहने हुए था और अपने आपको सीबीआई अफसर बता रहा था. उसके पास से कुछ फर्जी आईडी कार्ड मिले हैं. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. प्रथम दृष्टतया मानसिक रूप से ठीक प्रतीत नहीं हो रहा है. आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है.’ . Tags: Bizarre news, Hapur News, UP newsFIRST PUBLISHED : April 26, 2024, 17:34 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed