पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा! पिता और खुद के जूनून से यशस्वी ने भारत को एशियाई शूटिंग में दिलाया गोल्ड

Uttarakhand News: सीमावर्ती जिले पिथौरागढ़ की रहने वाली यशस्वी जोशी ने शूटिंग वो कर दिखाया जो अभी तक उत्तराखंड में कोई नहीं कर पाया. यशस्वी शूटिंग में गोल्ड जीतकर रिकॉर्ड कायम किया है. उन्होंने इसके लिए अपने पिता एवं स्वयं की प्रतिबद्धता को श्रेय दिया है.

पहाड़ की बेटियों के लिए प्रेरणा! पिता और खुद के जूनून से यशस्वी ने भारत को एशियाई शूटिंग में दिलाया गोल्ड
पिथौरागढ़. कुछ कर गुजरने की तमन्ना हो तो कुछ भी असंभव नहीं. ये बात सही साबित की है पिथौरागढ़ की यशस्वी जोशी ने. यशस्वी ने अपने नाम के अनुरूप ही एशियन शूटिंग चैंपियनशिप में गोल्ड जीता और अपने देश व प्रदेश को यश दिलाया. बीते दिनों साउथ कोरिया में हुई शूटिंग चैंपियनशिप में यशस्वी ने टीम इवेंट में गोल्ड हासिल किया. 10 मीटर शूटिंग में गोल्ड हासिल करने वाली पहाड़ की ये पहली बेटी है. खास बात ये है कि यशस्वी ने शूटिंग में ये मुकाम अपने पिता व स्यवं के जूनून की बदौलत पाया है. यशस्वी को निशानेबाजी का शौक अपने पिता मनोज जोशी से लगा. यशस्वी के पिता शूटिंग के शौकीन हैं और अपने शौक को पूरा करने के लिए उन्होंने घर के करीब ही शूटिंग रेंज भी बनाई है. इस शूटिंग रेंज ने यशस्वी की दूनिया ही बदल डाली. यशस्वी जोशी ने बताया कि अपने पिता को खेलते हुए देखकर उनमें शूटिंग का शौक पैदा हुआ. लेकिन, इस शौक को मुकाम तक पहुंचाने में उनके पिता ने कोई कसर नहीं छोड़ी. यशस्वी को इस मुकाम तक पहुंचाने में पिता और कोच मनोज जोशी की तपस्या भी है. मनोज जोशी ने यशस्वी को निशानेबाजी के वो सभी गुर सिखाए, जिससे वो इंटननेशनल लेबल पर आसानी से अपना लोहा मनवा रही है. पिता और कोच मनोज जोशी का कहना है कि उन्होंने अपनी बेटी के शौक को पहचाना और उसे पूरी मदद की. लेकिन, अपनी कमाई से ही उन्होंने पिस्टल खरीदी और शूटिंग रेंज तैयार की. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी उत्तराखंड में 36 पुल असुरक्षित, मोरबी जैसे हादसे से बचने के लिए बनेगा ब्रिज बैंक उत्तराखंडियों का असली रहनुमा कौन? दिल्ली एमसीडी चुनाव में टिकट वितरण पर उत्तराखंड में सियासत मंत्रियों को टेंशन! गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम के बाद धामी कैबिनेट का हो सकता है Expansion उत्तराखंड हाई कोर्ट का बड़ा आदेश, विधानसभा के बर्खास्त कर्मचारी नहीं होंगे बहाल Dehradun: टीबी उन्मूलन के लिए देहरादून लड़ रहा जंग, मरीजों की ढाल बन रहे 'निक्षय मित्र' उत्तराखंड बोर्ड EXAM में कितने परीक्षार्थी, कितने परीक्षा केंद्र? यहां जानें सबकुछ 'मंदी' के दौर में उत्तराखंड का शराब बिजनेस, ऑफर्स से लेकर ओवर रेटिंग तक हर हथकंडे अपना रहे कारोबारी कल एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी 4 दिन रहेंगी साथ उत्तराखंड: 31 मार्च, 2023 के बाद इन शहरों से आउट होंगे डीजल वाले ऑटो-विक्रम, जानें वजह Street food: देहरादून में इस जगह जाकर लीजिए राजस्थान की स्पेशल कोकोनट जलेबी का स्वाद Bharat Jodo Yatra : ओंकारेश्वर में दिखी राहुल-प्रियंका की शिव भक्ति, नर्मदा को चढ़ाई चुनरी, PHOTOS उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी अब यशस्वी का टारगेट है ओलम्पिक में गोल्ड लाना टीम इवेंट में गोल्ड हासिल करने वाली पहाड़ की ये बेटी अब ओलम्पिक में देश के लिए गोल्ड लाना चाहती है. यशस्वी ने जिस तेजी से निशानेबाजी में खुद को साबित किया है, उसे देखकर लगता है कि ओलम्पिक में गोल्ड भी एक दिन देश की झोली में जरूर आएगा. पहाड़ की बेटियों के लिए ‘प्रेरणा’ को मिले सरकारी मदद यशस्वी ने गोल्ड दिलाकर उत्तराखंड के साथ ही देश का गौरव तो बढ़ाया है. लेकिन ये मुकाम पाने में सरकारी स्तर पर उसे कोई सहयोग नहीं मिला है. यशस्वी के पिता मनोज ने ही अपनी बेटी को वो सबकुछ महैय्या करवाया जो निशानेबाजी के लिए जरूरी है. अपनी लगन और पिता के सहयोग यशस्वी ने वो कर दिखाया, जो पहाड़ बेटियों के प्रेरणा है. अब उम्मीद की जानी चाहिए कि सरकारी तंत्र भी आम घर की इस बेटी की भविष्य राह आसान बनाने में मदद करेगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Pithoragarh news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 26, 2022, 17:08 IST