COVID-19: पिथौरागढ़ के लोगों ने बूस्‍टर डोज से बनाई दूरी मुफ्त टीके में भी नहीं कोई दिलचस्पी

Covid-19 Booster Dose: उत्तराखंड में कोरोना वायरस के मामलों में काफी कमी आई है. वहीं, पिथौरागढ़ में बूस्टर डोज लगवाने को लेकर लोग उदासीन हैं. स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद 12 प्रतिशत लोगों ने ही बूस्टर डोज लगवाई है.

COVID-19: पिथौरागढ़ के लोगों ने बूस्‍टर डोज से बनाई दूरी मुफ्त टीके में भी नहीं कोई दिलचस्पी
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड में कोरोना की संक्रमण दर की कमी का असर सीधे टीकाकरण अभियान पर पड़ा है. सूबे के सीमांत जिले पिथौरागढ़ की अगर बात करें, तो स्वास्थ्य विभाग के तमाम प्रयासों के बावजूद यहां अभी तक 12 प्रतिशत लोगों ने ही कोविड-19 की बूस्टर डोज लगवाई है. केंद्र सरकार ने 15 जुलाई से अगले 75 दिनों तक मुफ्त बूस्‍टर डोज का ऐलान किया. इसके बावजूद लोगों ने टीका लगवाने में दिलचस्पी नहीं दिखाई. पिथौरागढ़ में कोविड संक्रमण की स्थिति सामान्य होने से अब टीकाकरण की रफ्तार धीमी पड़ गई है.जिले के प्रतिरक्षण डॉ अधिकारी मदन बौनाल ने इस बात की जानकारी दी है. इसके साथ पिथौरागढ़ की जनता से मुफ्त में लग रही वैक्सीन का लाभ लेने की अपील की है. कोरोना संक्रमण का खतरा अभी कम नहीं हुआ है. प्रदेश में अभी भी अन्य जिलों में संक्रमित मामले सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 34 नए मामले सामने आए हैं, जिनमें सबसे ज्यादा 16 मामले नैनीताल जिले में सामने आए हैं. वहीं, देहरादून में 9, हरिद्वार में तीन, चमोली में चार, चंपावत और पौड़ी में एक-एक कोरोना केस सामने आया है. फिलहाल प्रदेश में 196 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है. केंद्र सरकार की ओर से 18 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के लिए कोविड वैक्सीन की बूस्टर डोज निःशुल्क लगाई जा रही है. 30 सितंबर तक लगेगी मुफ्त मुफ्त प्रिकॉशन डोज की आखिरी तारीख 30 सितंबर है. बावजूद इसके वैक्सीन की दोनों डोज लगवा चुके लोग बूस्टर डोज के प्रति लापरवाही बरत रहे हैं. पिथौरागढ़ के स्थानीय जनप्रतिनिधि जीवन ठाकुर ने कोरोना से पूरी तरह सुरक्षा के लिए इस बूस्टर डोज को सभी लोगों से लगाने और अन्य लोगों को भी प्रेरित करने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Booster Dose, Covid-19 Case, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 13:18 IST