पिथौरागढ़ में प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी पकड़े जाने पर लगेगा इतना जुर्माना
पिथौरागढ़ में प्लास्टिक बैग इस्तेमाल करना पड़ेगा भारी पकड़े जाने पर लगेगा इतना जुर्माना
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान के सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाने के आदेश का पालन कराने के लिए अभियान चल रहा है. प्लास्टिक बैग मिलने पर दुकानदारों पर कार्रवाई की जा रही है, तो अब आम जनता को जुर्माना झेलना पड़ सकता है.
हिमांशु जोशी
पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले को प्लास्टिक फ्री बनाने के लिए जिला प्रशासन सख्त हो गया है. दरअसल जिलाधिकारी के सख्त निर्देश के बाद सिंगल यूज प्लास्टिक पर पूरी तरह से बैन लगाया गया है. इसके साथ बाजार में इसका इस्तेमाल करने पर भारी जुर्माने का प्रावधान रखा गया है. वहीं, प्रशासन दुकानदारों पर कार्रवाई तो कर ही रहा है, लेकिन अब आम जनता पर भी प्लास्टिक का थैला इस्तेमाल करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल 500 रुपये के जुर्माने का प्रावधान रखा गया है.
पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डॉ आशीष चौहान ने बाजार का मुआयना करते हुए सिंगल यूज प्लास्टिक के इस्तेमाल पर बड़े मॉल और दुकानों का चालान भी किया है. लगातार कार्रवाई के चलते सिंगल यूज प्लास्टिक पर बैन लगाने में प्रशासन कामयाब रहा है, तो जिला प्रशासन जनता को खरीददारी के लिए थैला भी बांट रहा है, ताकि इससे प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल कम हो सके. वहीं, जिलाधिकारी ने जनता से प्लास्टिक बैग का इस्तेमाल न करने की अपील भी की है.
जागरूकता के साथ एक्शन भी
प्रशासन ने पिथौरागढ़ बाजार में प्लास्टिक के कैरी बैग का इस्तेमाल करने में पूरी तरह रोक लगाने के लिए अभियान चला रखा है. इसके तहत पिथौरागढ़ नगरपालिका शहर में प्लास्टिक के कैरी बैग इस्तेमाल न करने के लिए लोगों को जागरूक कर रही है. वहीं, लगातार चालानी कार्रवाई से दुकानदारों की मुश्किल भी बढ़ गयी है. प्लास्टिक बैग के अन्य विकल्प अभी तक स्पष्ट नहीं हो सके हैं. व्यापार संघ के अध्यक्ष तपन रावत का कहना है कि प्लास्टिक बैग के विकल्प के तौर पर अन्य बैग जो बाजार में है उसके इस्तेमाल करने या न करने पर असमंजस की स्थिति बनी हुई हैं. साथ ही उनका कहना है कि व्यापारियों को यह नहीं पता कि कौन से थैले चलेंगे और कौन से नहीं. व्यापार मंडल ने इस समस्या का निदान प्रशासन से करने की मांग उठायी है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Pithoragarh district, Pithoragarh news, Single use PlasticFIRST PUBLISHED : September 10, 2022, 13:55 IST