Pithoragarh: जिला अस्पताल मरीजों से पैक OPD के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार

BD Pandey District Hospital: इन दिनों टायफाइड और पीलिया की बीमारी के ज्यादातर मरीज जिला अस्पताल में आ रहे हैं. वहीं, बीडी पांडे जिला अस्‍पताल के सीएमएस डॉ. जेएस नबियाल ने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है. वहीं, सीमित संसाधनों में सबका इलाज करने और अस्पताल की व्यवस्था बनाए रखने में काफी दिक्कतें आ रही हैं.

Pithoragarh: जिला अस्पताल मरीजों से पैक OPD के लिए करना पड़ रहा घंटों इंतजार
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी पिथौरागढ़. उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की बदहाली किसी से छुपी नहीं है. शहर के बीडी पांडे जिला अस्पताल में इन दोनों मरीजों की संख्या बढ़ने से बेड की कमी हो गई है. जिला अस्पताल में 120 बेड की क्षमता है, लेकिन इन दिनों अस्पताल पर मरीजों का भार बढ़ने पर अतिरिक्त बेड की व्यवस्था बरामदे में की गई है. इस वजह से घटते-बढ़ते तापमान के बीच मरीज बरामदे में अपना इलाज कराने को मजबूर हैं. बात अगर अस्पताल की ओपीडी की करें, तो डॉक्टर को दिखाने के लिए मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. इन दिनों टायफाइड और पीलिया की बीमारी के ज्यादातर मरीज अस्पताल में आ रहे हैं, तो स्टाफ की कमी और मरीजों की बढ़ती संख्या के बीच अस्पताल भी सीमित संसाधनों में चल रहा है, जिससे व्यवस्थाएं चरमरा गई हैं. दरअसल पिथौरागढ़ का बहुप्रतीक्षित बेस अस्पताल शुरू न हो पाने से जिला अस्पताल पर ही पूरे जिले के लोग निर्भर हैं. सीएमएस डॉ जेएस नबियाल ने बताया कि इन दिनों मरीजों की संख्या बढ़ रही है. इस बीच सीमित संसाधनों में सबका इलाज करने और अस्पताल की व्यवस्था बनाए रखने में काफी दिक्कतें आ रही हैं. बच्चे ने पिता की गोद में ही तोड़ दिया था दम गौरतलब है कि जिले की स्वास्थ्य सेवाएं पूरी तरह लड़खड़ा चुकी हैं. तीन दिन पहले की ही घटना है कि इलाज के लिए लाइन में लगे एक बच्चे ने पिता की गोद में ही दम तोड़ दिया था. अभी भी मरीजों को डॉक्टर के कमरे के बाहर घंटों इंतजार करते हुए देखा जा सकता है. इन सब कारणों के बाद भी जनता को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं देने के मकसद से जिले में करोड़ों की लागत से बेस अस्पताल का निर्माण हुआ, लेकिन उसका संचालन अभी तक नहीं हो पाया है. बेस अस्पताल के शुरू होने का यहां की जनता को बेसब्री से इंतजार है, लेकिन फिलहाल किसी को नहीं पता कि यह कब शुरू होगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: District Hospital, Pithoragarh newsFIRST PUBLISHED : September 16, 2022, 16:18 IST