सांप देख बंध जाती है घिग्घी सच जान खत्म हो जाएगा डर इंडिया में नो-प्रॉब्लम
वर्ल्ड स्नेक डे 2025: सांप को देखकर लोगों का डरना स्वाभाविक है. सांप अगर फन फैला ले तो लोगों की घिग्घी बंध जाती है. बहुत कम लोग सांप से जुड़े तथ्यों को जानते हैं। दुनियां में कुल 3,500 प्रजातियों के सांप उपलब्ध हैं. केवल 200 प्रकार के सांप ही जहरीले हैं.
