नैनीताल के मशहूर टीबी सेनेटोरियम को जाने वाली सड़क खस्ताहाल आए दिन चोटिल होते हैं लोग

नैनीताल के भवाली में स्थित टीबी सेनेटोरियम (TB Sanatorium Bhowali Nainital) की रोड खराब होने से मरीज और स्‍टाफ को काफी दिक्‍कतों का सामना करना पड़ रहा है. हालात ऐसे हैं कि कई बार एंबुलेंस भी आधे रास्ते तक ही मरीजों को छोड़ देती है.

नैनीताल के मशहूर टीबी सेनेटोरियम को जाने वाली सड़क खस्ताहाल आए दिन चोटिल होते हैं लोग
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के नैनीताल के भवाली में स्थित टीबी सेनेटोरियम (TB Sanatorium Bhowali Nainital), जो कभी देश ही नहीं बल्कि पूरे एशिया के दूसरे नंबर पर आने वाला अस्पताल हुआ करता था. आज यह अस्‍पताल सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं से वंचित है. भवाली मुख्य मार्ग से टीबी सेनेटोरियम तक जाने वाली लगभग एक किलोमीटर लंबी सड़क गड्ढों से भरी बेहद खस्ता हालत में है. इस वजह से मरीजों को गाड़ी से लाने ले जाने में काफी तकलीफ हो जाती है. सड़क की बेकार हालत होने की वजह से कई बार एंबुलेंस भी आधे रास्ते तक ही मरीजों को छोड़ देती है. कई गाड़ी वाले मरीजों को अस्पताल तक पहुंचाने के लिए सड़क की हालत देखते हुए केवल एक किलोमीटर के 200 से 250 रुपये भी ले लेते हैं. भवाली में स्थित टीबी सेनेटोरियम की स्थापना साल 1912 में हुई थी. यह अस्पताल यहां की सुविधाओं और वातावरण की वजह से कभी एशिया के दूसरे नंबर पर हुआ करता था. इस विश्व प्रसिद्ध सेनेटोरियम में साल 1935 में देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू की पत्नी कमला नेहरू का भी उपचार हुआ था, लेकिन आज इस अस्पताल तक जाने वाली सड़क की हालत खस्ता है और कोई भी इसकी सुध लेने वाला नहीं है. 15 साल से खराब है सड़क स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सड़क पिछले 15 वर्षों से इसी तरह खराब पड़ी है. क्षेत्र के निवासी जगमोहन ने बताया कि यहां रह रहे लोग अपने बच्चों को स्कूल से दोपहिया वाहन पर ले जाते हैं. कई बार गड्ढों की वजह से वाहन गिर जाते हैं और लोग चोटिल हो जाते हैं. कई बार इस बात को प्रशासन के संज्ञान में लाया गया है, लेकिन अभी तक इस पर कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है. स्थानीय निवासी विरेंद्र कुमार ने बताया कि बीते दो जुलाई को टीबी सेनेटोरियम की स्टाफ नर्स हिमानी स्कूटी से अस्पताल की ओर जा रही थीं, तभी रास्ते में गड्ढे की वजह से उनकी स्कूटी रपट गई और गिरने से उनकी पैर की उंगली टूट गई. उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद से यहां के क्षेत्रवासियों ने मिलकर गड्ढे भरे और साथ ही प्रशासन से सड़क ठीक करने की मांग की. विभाग के अधिकारियों ने जल्द इसकी डीपीआर तैयार कर सड़क बनाने की बात कही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Government Hospital, Nainital newsFIRST PUBLISHED : July 11, 2022, 14:29 IST