कभी यहां रहते थे अंग्रेज लाटसाहब वाइसराय 340 कमरों वाला राष्ट्रपति भवन अंदर से है ऐसा
देश को नया राष्ट्रपति मिलने वाला है. दुनिया की सबसे शानदार प्रेसीडेंट हाउस इमारतों में एक राष्ट्रपति भवन में बड़े बड़े गार्डन हैं. लंबा चौड़ा परिसर है. सुख सुविधाएं की सारी चीजें मौजूद है. ये ऐसी जगह है तो भारतीय लोकतंत्र की शानोशौकत को भी रिप्रेजेंट करता है. विदेशी मेहमान जब यहां आते हैं तो इस भव्य भवन के अंदरूनी हिस्सों को देखते रह जाते हैं.
