Nainital: भीमताल में इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरसे 50 साल में नहीं मिला पेयजल कनेक्शन

नैनीताल मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर विनायक रोड पर सड़क से ऊपर की ओर करीब दो दर्जन परिवार पेयजल कनेक्शन से आज भी वंचित हैं.

Nainital: भीमताल में इस क्षेत्र के लोग पानी के लिए तरसे 50 साल में नहीं मिला पेयजल कनेक्शन
रिपोर्ट- हिमांशु जोशी नैनीताल. उत्तराखंड के भीमताल के नजदीक खुटानी वॉर्ड नंबर एक में रह रहे लोगों को पानी के लिए रोज जद्दोजहद करनी पड़ती है. दरअसल यहां पानी की कोई लाइन कभी आई ही नहीं, जिस वजह से स्थानीय लोग नजदीकी हैंडपंप या फिर दूसरी जगहों से बाल्टी या घड़े में पानी भरकर लाने के लिए मजबूर हैं. सरकारी तंत्र की उदासीनता के चलते हर रोज पानी ढोकर लाना अब इन लोगों की नियति बन चुका है. नैनीताल मुख्यालय से करीब 18 किलोमीटर की दूरी पर विनायक रोड पर सड़क से ऊपर की ओर करीब दो दर्जन परिवार पेयजल कनेक्शन से आज भी वंचित हैं. यहां की स्थानीय महिला शांति देवी का कहना है कि वह यहां करीब 15 साल से रह रही हैं, लेकिन उन्होंने आज तक यहां पानी का कनेक्शन नहीं देखा है. हैंडपंप या आसपास के क्षेत्रों से करीब एक किलोमीटर चढ़ाई चढ़कर पानी लाने के लिए मजबूर हैं. वहीं स्थानीय निवासी हेमा देवी का कहना है कि तीन वर्षों से यहां वह पानी सिर पर रखकर ही घर ला रही हैं, जिस वजह से उनके पैरों में दर्द भी काफी ज्यादा बढ़ गया है. जबकि समाजसेवी पूरन बृजवासी का कहना है कि 1972 में खुटानी वॉर्ड नंबर एक भीमताल नगर पंचायत में शामिल हुआ था. बावजूद इसके आज तक यहां पानी न आना एक गंभीर समस्या है. जल संस्थान नैनीताल के अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने बताया कि संबंधित क्षेत्र के जेई से बात करने पर पता चला कि इस जगह का सर्वे किया गया है. थोड़ा ऊंचाई पर होने की वजह से टैंक से पानी पहुंचाना मुश्किल है. इसके लिए एक नई कार्य योजना तैयार की जा रही है. उम्मीद है कि इलाके में जल्द पानी की लाइन बिछ जाएगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Nainital news, Water Crisis, Water supplyFIRST PUBLISHED : July 22, 2022, 13:57 IST