हल्द्वानी: बारिश होते ही तालाब बन जाती हैं शहर की सड़कें घरों-दुकानों में पानी भरने से हो रहा नुकसान
हल्द्वानी: बारिश होते ही तालाब बन जाती हैं शहर की सड़कें घरों-दुकानों में पानी भरने से हो रहा नुकसान
हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने जलभराव को लेकर कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बरसात में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए काम किया जा रहा है.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में बरसात में दुरुस्त व्यवस्था को लेकर न सिर्फ प्रशासन और नगर निगम तमाम दावे करता है बल्कि बारिश को लेकर अलर्ट जारी करता है. हालांकि बारिश होने के बाद हल्द्वानी की तस्वीरें कुछ अलग ही दिखाई देती हैं. जरा सी बारिश में शहर की सड़कें तालाब बन जाती हैं, तो वहीं घरों में बारिश के बाद जलभराव हो जाता है. इससे स्थानीय लोग परेशान हैं. दुकानों में पानी घुसने से व्यापारियों का भी काफी नुकसान हो रहा है. गुरुवार शाम हुई बारिश के दौरान शहर में कुछ इसी तरह का मंजर देखने को मिला.
हल्द्वानी की तस्वीर कुछ घंटों की बारिश में बदल जाती है. बरसात में हल्द्वानी शहर की सड़कें किसी तालाब की तरह नजर आती हैं. गुरुवार शाम भी कुछ देर की बारिश होते ही हल्द्वानी की सड़कों का बुरा हाल हो गया. नेशनल हाईवे की सड़कों पर भी पानी भर गया. जगह-जगह भू-धंसाव भी देखने को मिला. सड़कों पर पानी भरने से गड्ढों का पता नहीं चला, जिसकी वजह से कुछ वाहन चालक चोटिल भी हुए.
पानी की निकासी दुरुस्त न होने से सड़कों का पानी घरों और दुकानों में घुस गया, जिससे लोगों का काफी नुकसान हुआ है. दुकान मालिक पंकज साह ने कहा कि हर बार बारिश में उनकी दुकानों में पानी भर जाता है. स्थानीय पार्षद और मेयर आते हैं, लेकिन आज तक व्यापारियों की इस समस्या का समाधान नहीं हुआ.
नगर निगम के नाले और नहर की सफाई के दावे फेल साबित हो रहे हैं. कई इलाकों में पानी की निकासी न होने से शहरवासियों को मुश्किल हो रही है.वहीं हल्द्वानी के नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने इस बारे में कहा कि नगर निगम द्वारा लगातार शहर में सफाई अभियान चलाया जा रहा है. बरसात में जलभराव की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाने के लिए काम किया जा रहा है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani news, Weather UdpateFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 14:00 IST