Karnataka : मंगलौर में लगातार हो रहीं हत्याएं प्रशासन ने शहर में लगाया कर्फ्यू रात 10 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार (32) की बेल्लारी में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात को हत्या कर दी थी, जबकि चार अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी. लगातार हत्या की घटनाओं को देखते हुए पुलिस ने शहर में कर्फ्यू लगाने का निर्णय लिया है. हत्या के मामले में पुलिस अभी दो लोगों को गिरफ्तार किया है. बाकियों की तलाश जारी है.

Karnataka : मंगलौर में लगातार हो रहीं हत्याएं प्रशासन ने शहर में लगाया कर्फ्यू रात 10 बजे के बाद बाहर निकलने की इजाजत नहीं
हाइलाइट्सभारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार की हत्या मंगलवार को तीन अज्ञातों ने गोली मार कर की थी.चार अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी.हत्या की लगातार घटना को देखते हुए पुलिस ने मंगलौर में कर्फ्यू लगा दी है. मंगलौर. मंगलौर में पिछले दो दिन में विभिन्न समुदायों के दो लोगों की एक के बाद एक हत्या होने की घटनाओं के मद्देनजर शहर में कर्फ्यू लागू कर दिया गया है. पुलिस ने शुक्रवार को बताया कि तनावपूर्ण माहौल के कारण दक्षिण कन्नड़ और उडुपी जिलों में सुरक्षा बढ़ा दी गई है. सूरतकल, बाजपे, मुल्की और पन्नाम्बुर पुलिस थाना क्षेत्रों में स्कूल एवं कॉलेज शुक्रवार को बंद रहेंगे. गौरतलब है कि भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जिला युवा मोर्चा समिति के सदस्य प्रवीण नेत्तार (32) की बेल्लारी में उसकी दुकान के सामने मोटरसाइकिल सवार तीन अज्ञात हमलावरों ने मंगलवार रात को हत्या कर दी थी, जबकि चार अज्ञात बदमाशों ने बृहस्पतिवार रात मोहम्मद फाजिल की हत्या कर दी. कर्नाटक पुलिस ने नेत्तार की हत्या के मामले में बृहस्पतिवार को दक्षिण कन्नड़ जिले से दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया और फाजिल के हमलावरों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इस बीच, फाजिल की शवयात्रा में शुक्रवार को बड़ी संख्या में यहां लोग शामिल हुए. मंगलौर पुलिस आयुक्त एन शशिकुमार ने कहा, ‘‘बृहस्पतिवार रात से 30 जुलाई की सुबह तक कर्फ्यू लागू किया गया है.’’ अधिकारी ने बताया कि शराब की सभी दुकानें बंद रहेंगी और कर्नाटक-केरल सीमा पर चौकी समेत 19 जांच चौकियों का गठन किया गया है. खबर के मुताबिक रात में 10 बजे के बाद किसी को शहर में घूमने की अनुमति नहीं होगी. कर्नाटक गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने एक बयान जारी करके फाजिल की हत्या की निंदा की और कहा कि अपराधियों को कानून के दायरे में लाया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई ने बृहस्पतिवार शाम को नेत्तार के परिजन से मुलाकात की और संवेदनाएं प्रकट कीं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Karnatka, Murder caseFIRST PUBLISHED : July 29, 2022, 14:00 IST