Haldwani: पर्यटकों की सहूलियत के लिए काठगोदाम-नैनीताल हाईवे बनेगा 2 लेन 7231 पेड़ों पर चलेगी आरी
Haldwani: पर्यटकों की सहूलियत के लिए काठगोदाम-नैनीताल हाईवे बनेगा 2 लेन 7231 पेड़ों पर चलेगी आरी
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (National Highways Authority of India) ने काठगोदाम-नैनीताल हाईवे के चौड़ीकरण का प्रस्ताव तैयार किया था. हाईवे को 12 मीटर तक चौड़ा करने का प्रस्ताव पास हुआ है. इस वजह से 7236 पेड़ को काटा जाएगा.
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. काठगोदाम-नैनीताल हाईवे का चौड़ीकरण होना है और जिसके लिए 7236 पेड़ को काटा जाएगा.दरअसल काठगोदाम-नैनीताल हाईवे अब टू लेन बनने जा रहा है. इस हाईवे को 12 मीटर तक चौड़ा किया जाएगा. इसके साथ ही सड़क की जद में आ रही बिजली और पानी की लाइनों को हटाने में आने वाले खर्च का प्रस्ताव तैयार करने के लिए एनएचएआई ने उर्जा निगम और जल संस्थान को भी पत्र लिखा है.
बता दें कि पर्यटक नगरी होने से हर साल लाखों लोग देशभर से नैनीताल पहुंचते हैं. जबकि सड़क की चौड़ाई कम होने से पर्यटन सीजन में यहां अक्सर जाम की समस्या रहती है. वहीं, मई और जून में तो कई किलोमीटर का जाम आम है. इसे देखे हुए एनएचएआई ने काठगोदाम से नैनीताल तक सड़क को 12 मीटर तक चौड़ा कर टू लेन बनाने का प्रस्ताव तैयार किया था. प्रस्ताव को मंजूरी मिलने के बाद जयपुर की कंपनी को सर्वे का काम दिया गया.
सड़क के चौड़ीकरण में दशकों पुराने पेड़ भी कटेंगे
सड़क के चौड़ीकरण के लिए बांज, सुरई, मोरपंखी, पांगर, देवदार, कुकाट और काफल के पेड़ों को काटा जाएगा. पर्यावरण में सहायक इन प्रजाति के पौधों को पेड़ों को आकार लेने में 20 से 25 साल का समय लग जाता है. साथ ही नैनीताल आने वाले पर्यटकों को इन प्रजातियों से बना जंगल आकर्षित भी करता रहा है.
दोनों तरफ बनाई जाएंगी सोल्डर लाइन
हाईवे के टू लेन बनने पर दोनों तरफ एक-एक मीटर की सोल्डर लाइन बनाई जाएगी. सफर के दौरान वाहन चालकों के पार्किंग और पैदल चलने वाले लोगों द्वारा इसका इस्तेमाल किया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani news, Nainital news, NHAIFIRST PUBLISHED : September 21, 2022, 15:14 IST