IIT IIFT से डिग्री CBSE NTA के रहे चेयरमैन अब मिली ये नई जिम्मेदारी
CBSE और NTA के चेयरमैन रहे इस IAS Officer को विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (UGC) का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है. उनको यह प्रभार UGC के पूर्व अध्यक्ष प्रो. ममीडाला जगदीश कुमार के सेवानिवृत्त होने के बाद दी गई है.
