पवन सिंह कुंवर
हल्द्वानी. नैनीताल के हल्द्वानी नगर निगम को वन विभाग ने 4 हेक्टेयर भूमि कूड़ा निस्तारण प्लांट बनाने के लिए दी थी. शर्तों के अनुसार नगर निगम को इसी क्षेत्र में कूड़ा डालना है, लेकिन नगर निगम ने कूड़ा ट्रंचिंग ग्राउंड के सामने आरक्षित वन भूमि में भी कूड़े के पहाड़ बना दिए हैं. अब कूड़ा फोरलेन हाईवे तक पहुंच गया है. सड़क तक कूड़ा पहुंचने से आम लोगों का गुजरना दूभर हो गया है. गौलापार और इंदिरा नगर के लोगों को भी भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.
हल्द्वानी नगर निगम आरक्षित वन भूमि पर कूड़ा डाल रहा है. अब कूड़ा फोरलेन हाईवे तक पहुंच गया है. शिकायत के बाद न तो नगर निगम के अधिकारी और न ही वन विभाग के अधिकारी इसका संज्ञान ले रहे हैं. गौलापार के लोगों ने इस कूड़े को सड़क किनारे से हटाने की मांग की है.
वहीं, स्थानीय लोगों का कहना है कि ना तो नगर निगम सुन रहा है और ना ही जिला प्रशासन इस ओर ध्यान दे रहा है. फैलते कूड़े से लगातार लोग बीमार भी हो रहे हैं और जनता को तमाम दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. जनता ने नगर निगम प्रशासन से अपील की है कि जल्द से जल्द इस कूड़े का समाधान किया जाए. जबकि हल्द्वानी नगर आयुक्त पंकज उपाध्याय ने बताया कि वेस्ट प्लांट लगाने के टेंडर खोल दिए जाएंगे, इसके बाद कंपनी सफाई शुरू कर देगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : September 07, 2022, 14:56 IST