Haldwani: बरसात शुरू होते ही बीमार पड़ने लगे बच्चे अस्पतालों में भीड़ डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके

मॉनसून के मौसम में बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. इस दौरान अपने बच्चे के खानपान पर खास ध्यान दें. इस मौसम में बच्चों को पानी उबालकर पिलाएं और उनके दूध की बोतल को गर्म पानी से धोकर रखें.

Haldwani: बरसात शुरू होते ही बीमार पड़ने लगे बच्चे अस्पतालों में भीड़ डॉक्टर से जानिए बचाव के तरीके
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर हल्द्वानी. मॉनसून के मौसम में बीमारियों का खतरा सबसे ज्यादा रहता है. ऐसे में आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपके बच्चों को बीमार कर सकती है. बरसात शुरू हो चुकी है और बरसात में सबसे ज्यादा छोटे बच्चे बीमार पड़ रहे हैं. बरसात के मौसम में बच्चों को बीमारियां ज्यादा घेरती हैं, जिस कारण हल्द्वानी के अस्पतालों में बीमार बच्चों की भीड़ लगी हुई है. बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. ऋतु रखोलिया ने बताया कि छोटे बरसात के मौसम में छोटे बच्चों का विशेष ख्याल रखना चाहिए. बरसात के मौसम में शिशुओं को काफी पसीना आता है, इसलिए जरूरी है कि उन्हें एंटीसेप्टिक साबुन से रोज एक बार जरूर नहलाएं, नहीं तो बाद में वही पसीना फंगल इंफेक्शन रैशेज और एलर्जी की समस्या के रूप में सामने आता है. इसके अलावा बच्चा जहां सोता है, वह बिस्तर सूखा और साफ होना चाहिए. बच्चा अगर बहुत छोटा है और उसे रात में नींद में पेशाब करने की आदत है तो बेहतर होगा कि इन दिनों उसे डायपर पहनाकर सुलाएं. डॉ रखोलिया ने आगे कहा कि बच्चों को मच्छरों से बचाएं क्योंकि इनकी वजह से कई तरह की बीमारियां फैलती हैं. इसके लिए कोशिश करें कि बच्चे के पैर और हाथ पूरी तरह से कपड़े से ढके रहें और रात में सुलाते वक्त मच्छरदानी में सुलाएं. बच्चों के कमरे में किसी भी तरह के हानिकारक कीटनाशक का छिड़काव नहीं करना चाहिए. पानी उबालकर पिलाएं और दूध की बोतल… मॉनसून में कीड़े-मकोड़ों की संख्या काफी अधिक बढ़ जाती है, ऐसे में बच्चों को पूरा ढक कर सुलाना चाहिए. इस मौसम में काफी मात्रा में पसीना आता है, इससे निपटने के लिए बच्चों को सूती कपड़े पहनाने चाहिए, जिससे उनकी त्वचा पर हवा लग सके. मॉनसून में अपने बच्चे के खानपान पर भी ध्यान दें. इस मौसम में पेट संबंधी बीमारी होने का खतरा ज्यादा रहता है. बच्चों को पानी उबालकर ही पिलाएं और उनके दूध की बोतल को गर्म पानी से धोकर रखें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Haldwani newsFIRST PUBLISHED : July 21, 2022, 18:11 IST