Bhujiyaghat: हल्द्वानी का खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट पहाड़ों के बीच से गुजरती नदी कराती है सुकून का अहसास

Bhujiyaghat Haldwani: भुजियाघाट क्षेत्र में कई गेस्ट हाउस और होम स्टे बन चुके हैं. इससे एक तरफ यहां आने वाले सैलानियों को रहने की बेहतर जगह मिल रही है, तो दूसरी तरफ स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है.

Bhujiyaghat: हल्द्वानी का खूबसूरत टूरिस्ट स्पॉट पहाड़ों के बीच से गुजरती नदी कराती है सुकून का अहसास
रिपोर्ट- पवन सिंह कुंवर Bhujiyaghat Haldwani: उत्तराखंड के हल्द्वानी शहर से सटे क्षेत्रों में कई पर्यटन और धार्मिक स्थल हैं. शहर से 10 किलोमीटर की दूरी पर एक खूबसूरत जगह है, जिसका नाम भुजियाघाट (Bhujiyaghat) है. इस जगह की बढ़ती लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि हर रोज हजारों सैलानी आते हैं. नैनीताल जिले के बेहतरीन टूरिस्ट स्पॉट में शामिल हो चुके भुजियाघाट में आपको पहाड़, नदी, प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर नजारा अद्भुत शांति का अहसास दिलाता है. भुजियाघाट में पहाड़ों के बीच से गुजरती नदी लोगों को बेहद पसंद आती है. लोग यहां साफ हवा के साथ मनोरंजन के लिए भी आते हैं. भुजियाघाट क्षेत्र में कई गेस्ट हाउस और होम स्टे बन चुके हैं, जो यहां आने वाले सैलानियों को रहने की बेहतर जगह दे रहे हैं. साथ ही इससे स्थानीय लोगों को रोजगार भी मिल रहा है. स्थानीय निवासी व दुकानदार दिनेश सिंह का कहना है कि यहां रोज एक रेस्टोरेंट में करीब 300 से 400 लोग आते हैं. लोगों को भी पहाड़ों में सुकून चाहिए. हल्द्वानी व तराई के इलाकों में इतनी गर्मी पड़ती है कि लोग ठंडी और साफ हवा की तलाश में पहाड़ों में एकांत जगह ढूंढते हैं, ताकि उनका मनोरंजन हो सके और पहाड़ों के बीच शांति से वह अपना समय गुजार सकें. हल्द्वानी शहर से घूमने आए गिरीश ने बताया कि वह मूल रूप से पहाड़ के ही रहने वाले हैं. पहाड़ से उनको खूब लगाव है. भुजियाघाट इतनी सुंदर जगह है कि यहां आकर मन को शांति मिलती है. पहाड़ों से उनका पहले से ही नाता रहा है. नदी के बीच और शांत इलाके में रहना उन्हें बेहद पसंद है, इसीलिए जब भी उन्हें टाइम मिलता है तो वह भुजियाघाट चले आते हैं. स्थानीय निवासी मोहन सूर्या का भी कहना है कि अब यहां घूमने आने वालों की संख्या लगातार बढ़ रही है. कहीं न कहीं स्थानीय लोगों को भी रोजगार मिला है, जिससे लोगों के मन में भी एक जिज्ञासा जाग जाती है कि उन्हें भी काम करना चाहिए. हमारे गांव में दूर-दूर से लोग घूमने के लिए आते हैं और अब हमारा गांव एक अलग पहचान बना रहा है, जिससे हम काफी खुश हैं. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Haldwani news, Tourist Places, Uttarakhand TourismFIRST PUBLISHED : October 25, 2022, 16:01 IST