Dehradun: फुटपाथ से हटेगा अतिक्रमण पैदल चलने वालों को मिलेगी राहत पुलिस ने चलाया अभियान

Dehradun News: देहरादून में फुटपाथ पर अतिक्रमण होने की वजह से राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे कई बार सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. देहरादून एसपी (ट्रैफिक) अक्षय कोंडे ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस शहर के अतिक्रमणकारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है.

Dehradun: फुटपाथ से हटेगा अतिक्रमण पैदल चलने वालों को मिलेगी राहत पुलिस ने चलाया अभियान
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून को स्मार्ट सिटी बनाने की कवायद लगातार जारी है, लेकिन इसमें कई तरह की रुकावटें भी सामने आ रही हैं. शहर में जगह-जगह अतिक्रमण एक बड़ा कारण है.हम बात कर रहे हैं राजधानी देहरादून की सड़कों की, जहां जगह-जगह फुटपाथ पर कई तरह के सामान रखकर उन्हें घेरा जाता है, जिससे पैदल आवाजाही करने वाले लोगों को परेशानी होती है, लेकिन अब ऐसे लोगों के खिलाफ दून ट्रैफिक पुलिस (Dehradun Traffic Police) सख्त रुख अपना रही है. देहरादून एसपी (ट्रैफिक) अक्षय कोंडे ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस शहर के अतिक्रमणकारियों (Anti Encroachment Drive in Dehradun) के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. जो लोग फुटपाथ पर अपनी दुकान आदि का सामान लगाकर उसे घेरकर रखते हैं, उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. फुटपाथ पर अतिक्रमण होने की वजह से राहगीरों को सड़क पर चलना पड़ता है, जिससे कई बार सड़क दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. उन्होंने आगे कहा कि अतिक्रमणकारियों को पहले नोटिस भेजा जाता है और तब भी नहीं मानते, तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाती है. पुलिसकर्मी प्रभावित क्षेत्रों में जाकर अतिक्रमण करने वालों पर नजर बनाए हुए हैं. ऐसे लोगों को चिह्नित कर कार्रवाई की जाएगी. देहरादून के निवासी एडवोकेट राजेश जुयाल का इस बारे में कहना है कि पैदल चलने वालों का ध्यान नहीं रखा जाता है. प्रशासन चाहे तो ऐसे लोगों को सुधार सकता है. समाजसेवी व रोटरी क्लब के प्रधान रमन बोहरा ने कहा कि पैदल चलने वालों को फुटपाथ पर रेहड़ी लगने से बहुत दिक्कत होती है. फुटपाथ खाली होने चाहिए. रेहड़ी वालों का कहना है कि यहीं से इनकी रोजी रोटी चलती है. प्रशासन को चाहिए कि बीच का रास्ता निकालें. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Uttarakhand Traffic PoliceFIRST PUBLISHED : July 27, 2022, 14:49 IST