मंत्रियों को टेंशन! गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम के बाद धामी कैबिनेट का हो सकता है Expansion
मंत्रियों को टेंशन! गुजरात-हिमाचल चुनाव परिणाम के बाद धामी कैबिनेट का हो सकता है Expansion
Uttarakhand News: उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी के मंत्रियों के लिए एक और टेंशन भरी खबर है..कोई टाइम फ्रेम तो नहीं है, लेकिन हिमाचल और गुजरात चुनाव परिणाम के बाद कभी भी उत्तराखंड कैबिनेट एक्सपेंशन हो सकता है. इसके साथ ही कई नामों में फेरबदल भी देखने को मिल सकता है.
देहरादून. उत्तराखंड में धामी सरकार का कैबिनेट विस्तार लंबे समय से लंबित है. माना जा रहा है कि हिमाचल और गुजरात चुनाव परिणाम के बाद कभी भी कैबिनेट एक्सपेंशन किया जा सकता है. कैबिनेट में तीन सीटें खाली हैं. खाली सीटों को भरे जाने की चर्चा तो है ही, मौजूदा मंत्रियों में भी फेरबदल की सुगबुगाहट तेज है.
पार्टी सूत्रों के मुताबिक, किन मंत्रियों को पुष्कर सिंह धामी मंत्रिमंडल में बनाए रखना है, ये मंत्रियों के डिपार्टमेंटल और प्रभारी जिलों में परफॉरमेंस से तय होगा. बताया जा रहा है कि दिल्ली से मंत्रियों के कामकाज की लगातार निगरानी हो रही है. इसके लिए गोपनीय रूप से थर्ड पार्टी के जरिए मंत्रियों की डे टू डे बेसिस रिपोर्ट दिल्ली में देखी जा रही है.
प्रदेश प्रवक्ता सुरेश जोशी के अनुसार, मंत्रियों के विभागों में उनकी पकड़, विभागों में नई इनोवेटिव स्कीम, जनता और कार्यकर्ताओं में लोकप्रियता, प्रभारी जिलों में मंत्रियों के दौरे के आधार पर मंत्रियों की परफॉर्मेंस का आंकलन किया जा रहा है. ऐसे में किनका पत्ता कटेगा और कौन कंटिन्यू करेंगे, यह सब दिल्ली तय करनेवाला है. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
'लेफ्ट तेरा राइट है...', आखिर क्या चाहती है देहरादून पुलिस?
उत्तराखंड: इलाज के बहाने 40 से अधिक लोगों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण, केस दर्ज, जानें पूरा मामला
उत्तराखंड में 36 पुल असुरक्षित, मोरबी जैसे हादसे से बचने के लिए बनेगा ब्रिज बैंक
बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद, इस बार रिकॉर्ड 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन
UKSSSC पेपर लीक मामला: नकल कर पास हुए 100 अभ्यर्थियों को STF ने किया चिन्हित, 45 की गवाही दर्ज
बड़ी खबरः SC में धामी सरकार का बड़ा यू-टर्न, पूर्व CM त्रिवेंद्र से जुड़ी SLP वापस लेने से पीछे हटी सरकार
कल एमपी में प्रवेश कर रही है राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा, प्रियंका भी 4 दिन रहेंगी साथ
Sarkari Naukri 2022 : 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, UKPSC ने ओपन की अप्लीकेशन विंडो
उत्तराखंड में 'दायित्व की दवा' से 'अंतरकलह की कोढ़' दूरी करेगी बीजेपी, 4 दर्जन नेताओं की लिस्ट तैयार
देहरादून में आमने-सामने कौरवों-पांडवों के वंशज! तीर-कमान लेकर किया 'ठोउड़ा नृत्य'
चारधाम यात्राः इस बार खास रही यात्रा, रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे, हेली टैक्सी से 190 करोड़ रुपये आय उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी
कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के अनुसार, दो से तीन मंत्री ऐसे हैं, जिनका न पार्टी को आउटपुट मिल पा रहा है और न सरकार को. बहरहाल, दिल्ली मंत्रियों की एक-एक एक्टविटी पर नजर गड़ाए हुए है. उचित समय पर, ग्रीन सिंग्नल मिलते ही कैबिनेट की तस्वीर भी बदल दी जाएगी.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी|
Tags: CM Pushkar Singh Dhami, Dehradun news, Uttarakhand news, Uttarakhand politicsFIRST PUBLISHED : November 23, 2022, 10:22 IST