देहरादून जा रहे हैं तो जरूर खाएं जैना के मशहूर पनीर समोसे 46 साल से कायम है स्वाद

दुकान के मालिक सुनील कुमार जैन बताते हैं कि साल 1976 में शुरू की गई इस दुकान में उन्होंने पनीर के समोसे बनाना शुरू किया था. लोगों को उनके समोसे काफी पसंद आए.

देहरादून जा रहे हैं तो जरूर खाएं जैना के मशहूर पनीर समोसे 46 साल से कायम है स्वाद
रिपोर्ट-हिना आज़मी देहरादून. बारिश के मौसम में गरमा गरम पकौड़े और समोसे खाने का मन हर किसी का करता है. वहीं, अगर समोसे पनीर के और स्वादिष्ट हो, तो लोग बार-बार इसे खाना चाहते हैं. कुछ ऐसा ही स्वाद है देहरादून के जैना के समोसे का. पनीर, आलू, मटर और बेहतरीन मसालों से तैयार किए गए इन समोसे को लोग खासा पसंद करते हैं. दुकान के मालिक सुनील कुमार जैन बताते हैं कि साल 1976 में शुरू की गई इस दुकान में उन्होंने पनीर के समोसे बनाना शुरू किए थे. लोगों को उनके समोसे काफी पसंद आए, तब का दिन था और आज का दिन है, लोग दूर-दूर से जैना के समोसों का स्वाद लेने आते हैं. करीब 46 साल पहले शुरू की गई इस दुकान के बाहर से गुजरने पर ही समोसे की खुशबू लोगों को खींच लाती है. अगर आप देहरादून आते हैं और आपको समोसे खाना पसंद है, तो एक बार जैना के पनीर के समोसे जरूर ट्राई करें. दुकान पर आए योगेश ने कहा कि वह पिछले 25 साल से जैना के समोसे खा रहे हैं. इनकी खास बात यह है कि आज भी इनके समोसों का स्वाद नहीं बदला है. वहीं, गिरिजा ने कहा कि वह पिछले 15 साल से यहां के समोसे खा रही हैं. वह डाइट पर रहती हैं, लेकिन यहां के समोसे देखते ही जी ललचा जाता है. दुकान के पुराने ग्राहकों का कहना है कि जैना के पनीर समोसा का स्वाद पिछले चार दशकों से बिल्कुल नहीं बदला है. जोमैटो और स्विगी से भी कर सकते हैं ऑर्डर जैना के पनीर समोसे अगर आप खाना चाहते हैं और ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहते हैं, तो जोमैटो और स्विगी के जरिए पर आप आसानी से ऑर्डर कर सकते हैं. कैसे पहुंचे जैना रेस्टोरेंट? अगर आप देहरादून आते हैं और जैना रेस्टोरेंट के समोसे खाना चाहते हैं, तो आप आईएसबीटी से होते हुए सहारनपुर चौक जाएं. सहारनपुर चौक से सीधे आप बिंदाल पुल पर निकलेंगे, जहां आपको जैना शॉप मिल जाएगी और आपको इन स्वादिष्ट समोसों का स्वाद चखने के लिए मिल जाएगा. जैना शॉप, 1, तिलक रोड, जनपथ शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के पास, खुरबुरा, देहरादून. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Dehradun news, Street FoodFIRST PUBLISHED : July 26, 2022, 12:11 IST