Nanda Devi Mela: नंदा देवी परिसर में मेले के 206 साल पूरे! श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़

Nanda Devi Mela: अल्मोड़ा में मां नंदा देवी का मंदिर है, जो कि प्राचीन काल का बताया जाता है. यह चंद वंश राजाओं की कुलदेवी के रूप में भी पूजी जाती हैं, तो मां को शैलपुत्री के नाम से भी जाना जाता है. वहीं, मंदिर परिसर में मेले के आयोजन के 206 साल पूरे हो गए हैं.

Nanda Devi Mela:  नंदा देवी परिसर में मेले के 206 साल पूरे! श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़
रोहित भट्ट अल्‍मोड़ा. संस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा में नंदा देवी मेले का शुभारंभ हो चुका है. यह मेला 7 सितंबर तक चलेगा. नंदा देवी परिसर में इस मेले को 206 साल पूरे हो चुके हैं. सबसे पहले मां नंदा देवी की मूर्तियां चंद्र वंश राजाओं के द्वारा मल्ला महल में स्थापित की गई थीं. इसके बाद कमिश्नर ट्रेन के द्वारा इस मूर्तियों को मल्ला महल से हटाकर यहां स्थापित किया गया था, तब से लेकर आज तक इन मूर्तियों की यहां पूजा की जाती है. अल्मोड़ा में मां नंदा देवी का मंदिर है, जो कि प्राचीन काल का बताया जाता है. यह चंद वंश राजाओं की कुलदेवी के रूप में भी पूजी जाती हैं, तो मां को शैलपुत्री के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि नंदा देवी मेले में लाखों की संख्या में श्रद्धालु आते हैं. वहीं, इस मंदिर में आज भी चंद वंश राजाओं के वंशज मां की पूजा अर्चना करने के लिए पहुंचते हैं. मंदिर कमेटी के अध्यक्ष मनोज वर्मा ने बताया कि सैकड़ों सालों से यहां नंदा देवी का मेला लगता है, लेकिन नंदा देवी के प्रांगण में इस मेले को 206 साल पूरे हो चुके हैं. इससे पहले यह मूर्तियां मल्ला महल यानी पुराने कलेक्ट्रेट में रखी गई थीं. कमिश्नर ट्रेन के द्वारा इन मूर्तियों को हटा दिया. उसके बाद माता की मूर्तियों को नंदा देवी में स्थापित किया गया, तब से यहीं पूजा हो रही है. इस बार मेले में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 05, 2022, 17:44 IST