उत्तराखंड: इलाज के बहाने 40 से अधिक लोगों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण केस दर्ज

Uttarakhand News: राजधानी देहरादून में लालच दे कर एक साथ 40 हिंदुओं का धर्मांतरण करवाने का मामला सामने आया है. मामले की शिकायत मिलते ही थाना डालनवाला पुलिस ने FIR दर्ज की है जिसपर जांच के बाद अब कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि उत्तराखंड में 2018 में धर्मांतरण कानून आया था जिसके बाद अभी तक यह छठवां मामला दर्ज हुआ है. अन्य सभी पर जांच जारी है.

उत्तराखंड: इलाज के बहाने 40 से अधिक लोगों का करवाया जा रहा था धर्मांतरण केस दर्ज
हाइलाइट्सदेहरादून में 40 हिंदुओं को ईसाई बनाए जाने की कोशिश का मामला. इलाज के नाम पर बरगलाकर धर्म परिवर्तन की शिकायत पर हंगामा. हिंदू संगठनों के विरोध पर देहरादून पुलिस ने के दर्ज कर जांच शुरू की. देहरादून. उत्तराखंड में बढ़ते धर्मांतरण के मामलों पर रोक लगाने के लिए राज्य सरकार साल 2018 में धर्मांतरण कानून को बनाया था. इस कानून को कठोर बनाने के लिए ने बीते सप्ताह हुई कैबिनेट में धर्मांतरण के लिए कठोर कानून का प्रस्ताव पास किया था. लेकिन, रविवार को देहरादून में ही एक मामला सामने आया जिसमें थाना डालनवाला क्षेत्र इलाके में स्थित एक घर के अंदर करीब 40 हिंदुओं को लालच देकर ईसाई मिशनरियों से जुड़े लोग धर्मांतरण करवा रहे थे. इस मामले के सामने आने के बाद हिंदू संगठनों ने विरोध किया और जमकर बवाल हुआ. अब इसपर अब पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है. धर्मांतरण करनेवालों में कई हिंदू भी हैं. आरोप है कि ये लालच में आकर ईसाई धर्म अपना रहे हैं. इनमें से एक रेणु नाम की एक महिला का कहना था कि वो अपनी मर्जी से ईसाई धर्म को अपना रही है. उनको किसी भी प्रकार का न तो लालच दिया गया और न ही किसी प्रकार का दबाव उन पर था. हालांकि, इसी बीच थाना डालनवाला में छत्रपाल नाम के व्यक्ति ने शिकायत की कि घर में होने वाली प्रार्थना में वो भी शामिल था और उससे कहा गया था कि उसका इलाज होगा. लेकिन, जेसे ही वो पहुंचा तो उसका धर्मांतरण करवाया जा रहा था. उसको कहा गया कि उसके घर में स्थित देवी-देवताओं की प्रतिमाएं बहार फेंक दो. उसकी तहरीर पर पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाया है और जांच जारी है. वहीं, धर्मांतरण के मामले में अब पुलिस जांच कर रही है और जल्द कार्रवाई की बात कर रही है. मामले में एसपी सिटी का कहना है कि, कोई स्वेच्छा से भी अपना धर्म बदलता है तो उसकी भी एक विधि सम्मत प्रक्रिया है. इसके तहत एक महीने पहले जिलाधिकारी को आवेदन देना पड़ता है. लेकिन, मामले में शिकायत मिलते ही मुकदमा दर्ज किया गया है और अब जांच जारी है. बता दें कि उत्तराखंड में 2018 में धर्मांतरण कानून आया था जिसके बाद अभी तक यह छठवां मामला दर्ज हुआ है. अन्य सभी पर जांच जारी है. आपके शहर से (देहरादून) उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी देहरादून: 'याद आ जाएगी लखनऊ की नवाबी, बस एक बार आ जाओ बदमाश कबाबी' देहरादून में आमने-सामने कौरवों-पांडवों के वंशज! तीर-कमान लेकर किया 'ठोउड़ा नृत्य' बद्रीनाथ धाम के कपाट अगले 6 महीने के लिए बंद, इस बार रिकॉर्ड 17 लाख श्रद्धालुओं ने किया दर्शन Sarkari Naukri 2022 : 894 फॉरेस्ट गार्ड की भर्ती के लिए आवेदन फिर से शुरू, UKPSC ने ओपन की अप्लीकेशन विंडो UKSSSC पेपर लीक मामला: नकल कर पास हुए 100 अभ्यर्थियों को STF ने किया चिन्हित, 45 की गवाही दर्ज बद्रीनाथ के कपाट बंद, चार धाम यात्रा समाप्त; 61 लाख भक्तों ने दर्शन कर तोड़े सभी रिकॉर्ड चारधाम यात्राः इस बार खास रही यात्रा, रिकॉर्ड 45 लाख श्रद्धालु पहुंचे, हेली टैक्सी से 190 करोड़ रुपये आय बड़ी खबरः SC में धामी सरकार का बड़ा यू-टर्न, पूर्व CM त्रिवेंद्र से जुड़ी SLP वापस लेने से पीछे हटी सरकार उत्तराखंड में 'दायित्व की दवा' से 'अंतरकलह की कोढ़' दूरी करेगी बीजेपी, 4 दर्जन नेताओं की लिस्ट तैयार 'लेफ्ट तेरा राइट है...', आखिर क्या चाहती है देहरादून पुलिस? हल्द्वानी में खुला कुमाऊं का सबसे बड़ा आयुर्वेद अस्पताल, सिर्फ 2 रुपये में हो रहा इलाज उत्तराखंड उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश राजस्थान हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब देहरादून ऋषिकेश देहरादून चमोली नैनीताल पिथौरागढ़ पौड़ी गढ़वाल बागेश्वर रुद्रप्रयाग चम्पावत टिहरी गढ़वाल हरिद्वार अल्मोड़ा उत्तरकाशी ऊधमसिंह नगर हल्द्वानी ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Dehradun news, Uttarakhand newsFIRST PUBLISHED : November 22, 2022, 08:57 IST