किस IIT में कितनी सीटें हैं इस साल 17 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा एडमिशन

JoSAA IIT Seat Matrix 2024: जेईई परीक्षा में सफल हुए अभ्यर्थियों को जोसा काउंसलिंग के जरिए आईआईटी में सीट अलॉट की जाती है. इस साल जोसा सीट मैट्रिक्स में 10 आईआईटी में सीटों की संख्या बढ़ाई गई है. इससे स्टूडेंट्स को राहत मिली है. बता दें कि इस साल आईआईटी में कुल 17,740 सीटों पर एडमिशन लिया जा रहा है.

किस IIT में कितनी सीटें हैं इस साल 17 हजार से ज्यादा सीटों पर मिलेगा एडमिशन
नई दिल्ली (JoSAA IIT Seat Matrix 2024). मैथ विषय से 12वीं बोर्ड परीक्षा पास करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईटी में एडमिशन का सपना देखते हैं. आईआईटी में एडमिशन के लिए जेईई परीक्षा पास करना जरूरी है. जेईई एडवांस्ड 2024 रिजल्ट जारी होने के बाद जोसा काउंसलिंग शुरू हो चुकी है. जोसा काउंसलिंग के जरिए ही स्टूडेंट्स को आईआईटी में सीट अलॉट की जाती है. जोसा सीट मैट्रिक्स में आईआईटी की सीटें बढ़ाई गई हैं. देश के 10 आईआईटी में सीटें बढ़ाए जाने से स्टूडेंट्स को काफी फायदा मिलने की उम्मीद है. किसी आईआईटी में 50 तो किसी में 84 सीटें तक बढ़ाई गई हैं. JoSAA Mock Seat Allotment Result 2 17 जून, 2024 को जारी किया जाएगा. बता दें कि देश में कुल 23 आईआईटी हैं. पिछले साल इन 23 IITs में सीटों की संख्या 17,385 थी. लेकिन इस साल से आईआईटी में 355 सीटें बढ़ाई जा रही हैं. इस हिसाब से 2024 में कुल 17,740 सीटों पर एडमिशन मिलेगा. JoSAA Seat Matrix 2024: किस आईआईटी में कितनी सीटें बढ़ी हैं? जोसा सीट मैट्रिक्स 2024 पर नजर डालें तो हर आईआईटी में सीटें नहीं बढ़ाई गई हैं. 23 में से सिर्फ 10 आईआईटी में सीटों की संख्या में इजाफा हुआ है. इसकी लिस्ट आप नीचे देख सकते हैं- आईआईटीकितनी सीटें बढ़ाई गईंआईआईटी भुवनेश्वर20आईआईटी बॉम्बे12आईआईटी खड़गपुर30आईआईटी जोधपुर50आईआईटी गांधीनगर30आईआईटी पटना84आईआईटी गुवाहाटी10आईआईटी भिलाई40आईआईटी तिरुपति10आईआईटी धारवाड़75 Total Seats in IIT: 23 आईआईटी, 17740 सीटें भारत के विभिन्न राज्यों में कुल 23 आईआईटी हैं. इन सभी में कुल 17,740 सीटों पर इस साल एडमिशन दिया जाएगा. देखिए किस आईआईटी में कितनी सीटें हैं- आईआईटीसीटों की संख्याआईआईटी भुवनेश्वर496आईआईटी बॉम्बे1368आईआईटी मद्रास520आईआईटी दिल्ली1209आईआईटी इंदौर480आईआईटी खड़गपुर1899आईआईटी हैदराबाद595आईआईटी जोधपुर600आईआईटी कानपुर1210आईआईटी मद्रास1128आईआईटी गांधीनगर400आईआईटी पटना817आईआईटी रुड़की1353आईआईटी धनबाद (आईएसएम)1125आईआईटी रोपर430आईआईटी (बीएचयू) वाराणसी1589आईआईटी गुवाहाटी962आईआईटी भिलाई283आईआईटी गोवा157आईआईटी पलक्कड़200आईआईटी तिरुपति254आईआईटी जम्मू280आईआईटी धारवाड़385 ये भी पढ़ें: क्या बोर्ड परीक्षा साल में दो बार होगी? JEE के फॉर्मेट पर हो सकते हैं एग्जाम 720 अंक, रैंक 1, नीट यूजी टॉपर की मार्कशीट वायरल, पहले प्रयास में हो गए थे फेल Tags: Iit, IIT Bombay, IIT Kharagpur, IIT MadrasFIRST PUBLISHED : June 16, 2024, 15:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed