मैं स्कूल जाऊंगा तो क्या आप खाना देंगे वो सवाल जिससे शुरू हुआ मिड-डे मील
मैं स्कूल जाऊंगा तो क्या आप खाना देंगे वो सवाल जिससे शुरू हुआ मिड-डे मील
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आंगनवाड़ी योजना को और बेहतर और बड़ा करने की घोषणा बजट 2025-2026 में की है. इसमें न्यूट्रिशियन वैल्यू बेहतर करने की भी बात की गई है. जानते हैं कैसे इस योजना की नींव पड़ी.