DAV कॉलेज देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज में बैचलर कोर्स में एडमिशन शुरू जानें पूरा प्रोसेस
DAV कॉलेज देहरादून: डीएवी पीजी कॉलेज में बैचलर कोर्स में एडमिशन शुरू जानें पूरा प्रोसेस
DAV PG College Dehradun: देहरादून के डीएवी पीजी कॉलेज में बैचलर कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं. वहीं, ऑनलाइन फीस जमा करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त तय की गई है.
रिपोर्ट- हिना आजमी
देहरादून. उत्तराखंड की राजधानी देहरादून के सबसे बड़े संस्थान डीएवी पीजी कॉलेज में बैचलर कोर्सेज में एडमिशन शुरू हो चुके हैं. इसके लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई है. बैचलर ऑफ आर्ट्स के पहले सेमेस्टर के लिए (सामान्य वर्ग ) 75.2 प्रतिशत से अधिक और बीएससी पीसीएम ग्रुप के लिए 81.6 प्रतिशत से अधिक पाने वाले छात्रों को ही प्रवेश मिलेगा.
वहीं, डीएवी पीजी कॉलेज में बीएससी सीबीजेड में एडमिशन लेने के लिए 79.8 प्रतिशत और बीएससी पीएमएस में एडमिशन के लिए 72 प्रतिशत कट ऑफ पहली मैरिट के लिए सुनिश्चित की गई है. वहीं, एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग के छात्रों के लिए एडमिशन में छूट दी गई है. जबकि दूसरे राज्यों से आए छात्रों की कट ऑफ ज्यादा है.
डीएवी पीजी कॉलेज के प्राचार्य डॉ. केआर जैन ने बताया कि 15 अगस्त को स्नातक में एडमिशन के लिए पहली मेरिट लिस्ट जारी कर दी गई थी. उन्होंने बताया कि एडमिशन की आखिरी तारीख 18 अगस्त से बढ़ाकर 25 अगस्त तक कर दी गई है. वहीं, 28 अगस्त तक शुल्क ऑनलाइन जमा करने के लिए अंतिम तिथि निर्धारित की गई है.
डीएवी पीजी कॉलेज में एडमिशन के लिए जरूरी दस्तावेज
1- डीएवी की वेबसाइट पर पंजीकृत होने पर ऑनलाइन एडमिशन फॉर्म की कॉपी.
2-आधार कार्ड की छायाप्रति.
3- मैट्रिक और इंटरमीडिएट का रिजल्ट.
4- चरित्र प्रमाण पत्र.
5- ट्रांसफर सर्टिफिकेट.
6- एंटी रैगिंग फॉर्म, डीएवी की वेबसाइट से लिया गया.
7- स्थाई निवास प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
8- जाति प्रमाण पत्र (ऑप्शनल)
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: College education, Dehradun news, Government CollegeFIRST PUBLISHED : August 19, 2022, 10:23 IST