बाइडन बार-बार ले रहे कमला का नाम पर ओबामा मौन क्या इस टीस को बना देंगे जख्म
बाइडन बार-बार ले रहे कमला का नाम पर ओबामा मौन क्या इस टीस को बना देंगे जख्म
राष्ट्रपति जो बाइडन ने एक बार फिर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की. बाइडन के ऐलान के बाद ज्यादातर डेमोक्रेट्स नेता तुरंत ही हैरिस के सपोर्ट में खड़े हो गए. हालांकि इस बीच एक बेहद खटकने वाली बात यह रही कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक उन्हें लेकर कोई बयान नहीं दिया है. अब न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसके पीछे की वजह बताई है.
वाशिंगटन. अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव की सरगर्मियां जोरों पर हैं और सत्ताधारी डेमोक्रेटिक पार्टी की तरफ कमला हैरिस इस चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप को मात देने के लिए पुरजोर तरीके से जुटी हुई हैं. राष्ट्रपति जो बाइडन ने खुद इस चुनाव से पीछे हटते हुए भारतीय मूल की कमला हैरिस को सपोर्ट दिया और आज एक बार फिर उनकी तारीफ करते हुए उन्हें वोट देने की अपील की. बाइडन के इस ऐलान के बाद ज्यादातर डेमोक्रेट्स नेता तुरंत ही हैरिस के पीछे खड़े हो गए. हालांकि इसमें सबसे खटकने वाली एक बात यह रही कि पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा ने अब तक उन्हें लेकर कोई बयान नहीं दिया है. अब न्यूयॉर्क पोस्ट ने इसके पीछे की वजह बताई है.
रिपोर्ट में बाइडन फैमिली के एक करीबी सूत्र के हवाले से बताया गया कि, पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा को यकीन नहीं है कि उपराष्ट्रपति कमला हैरिस रिपब्लिकन प्रतिद्वंदी डोनाल्ड ट्रंप को हरा पाएंगी. इसलिए उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हैरिस का समर्थन करने से परहेज किया है. वैसे डेमोक्रेट्स समर्थकों में बराक ओबामा की आज भी काफी अपील मानी जाती है. ऐसे में उनका सपोर्ट हैरिस की जीत-हार में बड़ा रोल निभा सकता है.
हैरिस का सपोर्ट क्यों नहीं कर रहे ओबामा?
न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, बाइडन फैमिली के सूत्र ने बताया, ‘ओबामा बहुत परेशान हैं, क्योंकि वो जानते हैं कि वो (कमला हैरिस) जीत नहीं सकतीं.’ इसमें यह भी कहा गया है कि ‘ओबामा जानते हैं कि वो अयोग्य हैं. वो आगे आने वाली चुनौतियों से निपटने के लिए तैयार नहीं हैं.’
यह भी पढ़ें- बाइडन की फोटो, केनेडी के कत्ल पर सर्च… डोनाल्ड ट्रंप पर गोली चलाने वाले का क्या था प्लान?
दरअसल 81 साल के बाइडन राष्ट्रपति चुनाव में हफ्ते भर पहले तक पुरजोर तरीके से डटे थे और डेमोक्रेट्स नेताओं को बता रहे थे कि वह ट्रंप को आसानी से हरा सकते हैं. हालांकि इस बीच टीवी पर ट्रंप के साथ उनका लाइव डिबेट टेलीकास्ट हुआ और उसने बाइडन के दावों पर सवाल खड़े कर दिए. डेमोक्रेट्स नेताओं के साथ-साथ पार्टी समर्थकों को भी यह फिक्र सताने लगी कि बाइडन ट्रंप के खिलाफ बिल्कुल टिक नहीं पाएंगे.
क्या बाइडन को जानबूझकर टीवी डीबेट में फंसाया गया?
हालांकि अमेरिकी इतिहास में यह पहला मौका था, जबकि राष्ट्रपति चुनाव से इतना पहले यह टीवी डीबेट रखा गया था. आम तौर पर ऐसे डीबेट चुनाव प्रचार के आखिरी दौर में ही होते रहे हैं. वहीं बाइडन समर्थन का दावा है कि मौजूदा राष्ट्रपति को रेस से बाहर करने के लिए जानबूझकर यह किया गया था.
यह भी पढ़ें- राष्ट्रपति पद की रेस से आखिर क्यों पीछे हटे जो बाइडन? पहली बार खुलकर बताई सारी वजहें
बाइडन फैमिली के इस करीबी सूत्र ने आशंका जताई कि ट्रंप के खिलाफ टीवी डीबेट में हैरिस भी नहीं टिक पाएंगी. उन्होंने शक जताया कि इजरायल, फिलिस्तीन और यूक्रेन जैसे मुद्दों पर वह गलत बयान दे सकती हैं. सूत्र ने दावा किया, ‘वह बहस नहीं कर सकतीं. अपनी बात रखते हुए ही वो कोई न कोई गलती कर बैठेंगी.’
ओबामा की पसंद कोई और
सूत्र के मुताबिक, ओबामा को शुरू में उम्मीद थी कि वह बाइडन की राह के सारे रोड़ साफ कर देंगे. हालांकि डेमोक्रेट समर्थक जॉर्ज क्लूनी ने एक लेख लिखकर बाइडन से पीछे हटने की खुलेआम अपील कर दी, जिसने ओबामा का सारा प्लान फेल कर दिया.
इसके बाद बाइडन ने अचानक ही राष्ट्रपति चुनाव से हटने का ऐलान करते हुए हैरिस को तुरंत सपोर्ट देने का ऐलान कर दिया, जिससे ओबामा हैरान रह गए. पोस्ट के मुताबिक, ओबामा असल में बाइडन के बाद एरिजोना के सीनेटर मार्क केली को समर्थन देने वाले थे. सूत्र ने कहा, ‘ओबामा इस बात से नाराज़ हैं कि चीजें उनके हिसाब से नहीं हुईं, यही वजह है कि वह हैरिस के लिए डेमोक्रेटिक पार्टी के समर्थन में शामिल नहीं हुए हैं.’
इस बीच कमला हैरिस ने सोमवार को डेमोक्रेटिक नेशनल कन्वेंशन के अधिकतर प्रतिनिधियों का समर्थन हासिल कर लिया है, जिससे यह तय हो गया कि वह अगले महीने राष्ट्रपति पद के लिए पार्टी की उम्मीदवार बन जाएंगी. एक सर्वे से पता चला है कि हैरिस को 2,538 प्रतिनिधियों का समर्थन प्राप्त था, जो आने वाले हफ़्तों में प्रतिनिधियों के वोट जीतने के लिए आवश्यक 1,976 से कहीं अधिक है. डेमोक्रेटिक नेशनल कमेटी के अध्यक्ष जैमे हैरिसन ने सोमवार को कहा कि पार्टी 7 अगस्त तक राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार दे देगी. 7 अगस्त से पहले प्रतिनिधि अभी भी अपना विचार बदल सकते हैं.
Tags: America News, Barack obama, Joe Biden, Kamala HarrisFIRST PUBLISHED : July 25, 2024, 11:45 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed