Almora T10 Cricket: 6 टीमों के बीच टी10 क्रिकेट का संग्राम शुरू विजेता को मिलेगा ये इनाम
Almora T10 Cricket: 6 टीमों के बीच टी10 क्रिकेट का संग्राम शुरू विजेता को मिलेगा ये इनाम
T10 Cricket Tournament in Almora: उत्तराखंड के अल्मोड़ा में दूसरी बार टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इसमें छह टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रुपये और उप-विजेता टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
(रिपोर्ट- रोहित भट्ट)
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में युवाओं की प्रतिभा निखारने के लिए टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट (T10 Cricket Tournament in Almora) शुरू किया गया है. नगर के हेमवती नंदन बहुगुणा स्टेडियम (Hemwati Nandan Bahuguna Stadium) में इसका आयोजन किया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में 6 टीमें हिस्सा ले रही हैं. वहीं, विजेता टीम को ट्रॉफी के साथ 31000 रुपये और उप-विजेता टीम को 25000 रुपये का इनाम दिया जाएगा.
वहीं, इस टी10 क्रिकेट टूर्नामेंट में अल्मोड़ा जिले के युवा खिलाड़ी अपना हुनर दिखा रहे हैं,तो अंडर 19 के खिलाड़ी भी इसमें हिस्सा ले रहे हैं. इस टूर्नामेंट का मकसद है कि उभरते हुए खिलाड़ियों को मौका और बेहतर प्लेटफॉर्म मिल सके.
अंडर 19 खिलाड़ी नैतिक पांडे ने कहा कि इस टूर्नामेंट में सीनियर प्लेयर्स के साथ खेलकर काफी कुछ सीखने को मिल रहा है. इस तरह के टूर्नामेंट युवाओं को प्रोत्साहित करते हैं. भविष्य में हमें क्रिकेट की दुनिया में उत्तराखंड को और आगे ले जाना है.
टी10 टूर्नामेंट का दूसरी बार हो रहा आयोजन
टी10 के आयोजक कैलाश मेहरा ने बताया कि अल्मोड़ा में यह टूर्नामेंट दूसरी बार कराया जा रहा है. शहर में इस तरह के टूर्नामेंट कराने से अल्मोड़ा की नई पीढ़ी को खेलने का मौका मिलता है और वे सीनियर खिलाड़ियों के साथ खेलकर काफी कुछ सीखते भी हैं. इस टूर्नामेंट के विनर को 31000 रुपये का इनाम दिया जाएगा. रनर-अप टीम को 25000 रुपये की प्रोत्साहन राशि दी जाएगी.
बताते चलें कि भारतीय महिला क्रिकेट टीम की खिलाड़ी एकता बिष्ट (Ekta Bisht Profile) अल्मोड़ा की रहने वाली हैं. उन्होंने इसी स्टेडियम से क्रिकेट के गुर सीखे और अंतर्राष्ट्रीय फलक पर अपनी धाक जमाई. एकता जब अल्मोड़ा आती हैं, तो आज भी वह इसी स्टेडियम में प्रैक्टिस करती हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora News, T10 LeagueFIRST PUBLISHED : July 04, 2022, 12:55 IST