Almora: 50 टीमों के साथ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज विजेता को मिलेगा इतना इनाम

आयोजक सौरभ वर्मा ने बताया कि इस टूर्नामेंट को 2002 से कराया जा रहा है. इस टूर्नामेंट में अल्मोड़ा की कई टीमें प्रतिभाग करती हैं और इस बार करीब 50 टीमें हिस्सा ले रही हैं.

Almora: 50 टीमों के साथ नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आगाज विजेता को मिलेगा इतना इनाम
रोहित भट्ट अल्मोड़ा. सांस्कृतिक नगरी अल्मोड़ा को खेल नगरी के नाम से भी जाना जाता है. यहां के कई दिग्गज खिलाड़ी शहर का नाम रोशन कर चुके हैं, जिसमें अंतरराष्ट्रीय भारतीय महिला क्रिकेटर एकता बिष्ट और अंतरराष्ट्रीय बैडमिंटन खिलाड़ी लक्ष्य सेन शामिल है. यह दोनों अल्मोड़ा से भी खेल चुके हैं. अल्मोड़ा में देखा जाए तो लगातार किसी ना किसी टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है, लेकिन पिछले कई सालों से एनटीडी के मैदान में नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन हो रहा है. इस टूर्नामेंट को स्वर्गीय योगेश तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से चलाया जाता है. इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि यह रात में खेला जाता है. इस क्रिकेट टूर्नामेंट में एक टीम के 7 खिलाड़ी खेलते हैं. आयोजक सौरभ वर्मा ने बताया है साल 2002 से इस नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का यहां आयोजन किया जाता है. इस टूर्नामेंट को स्वर्गीय योगेश तिवारी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के नाम से चलाया जाता है. अल्मोड़ा की कई टीमें इसमें प्रतिभाग करती हैं. इस बार के टूर्नामेंट में करीब 50 से ज्यादा टीमों ने हिस्सा लिया है और जो एक दूसरे से मैच खेल रही हैं. इसके अलावा इस बार के टूर्नामेंट में कुछ ना कुछ नया रूप दिया गया है, जिससे खिलाड़ियों के साथ दर्शकों में काफी उत्साह रहेगा. ये टूर्नामेंट देर रात तक चलता है, जिसमें काफी संख्या में दर्शक मौजूद रहते हैं. वहीं, आयोजन के अध्‍यक्ष मुकेश सिंह नेगी ने बताया ऐसा क्रिकेट टूर्नामेंट आपको कुमाऊं में कहीं देखने को नहीं मिलेगा जो रात्रि में खेला जाता है. ऐसे टूर्नामेंट हर जगह में होने चाहिए, ताकि युवा खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिले और वह अपना प्रदर्शन दिखा सकें. इस बार के नाइट टूर्नामेंट में करीब 50 टीमों ने प्रतिभाग किया है. इसके अलावा विजेता टीम को 18000 और उपविजेता को 9000 के साथ ट्रॉफी प्रदान की जाएगी. इसमें बेस्ट बैट्समैन, बेस्ट बॉलर, बेस्ट फील्डर के अलावा इमर्जिंग प्लेयर और क्वार्टर फाइनल से मैन ऑफ द मैच दिया जाएगा. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Almora News, Cricket newFIRST PUBLISHED : September 13, 2022, 18:28 IST