अल्मोड़ा जिला अस्पताल में आंखों के मरीजों की भरमार बच्चे भी हो रहे शिकार जानें वजह
अल्मोड़ा जिला अस्पताल में आंखों के मरीजों की भरमार बच्चे भी हो रहे शिकार जानें वजह
Almora News: अल्मोड़ा में इन दिनों आंखों के रोगियों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. इस समय अल्मोड़ा जिला अस्पताल में करीब 90 ओपीडी रोजाना हो रही हैं. इसमें आंखों में जलन, दर्द होना, आंखें लाल होना, पानी निकलना, इंफेक्शन और मोतियाबिंद के मरीज शामिल हैं.
रिपोर्ट- रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड के अल्मोड़ा में इन दिनों आंखों के रोगियों की संख्या करीब दोगुनी हो गई है. जिला अस्पताल में जहां पहले हर रोज 40 से 50 नेत्र रोगी इलाज के लिए आते थे, वहीं अब यह संख्या 80 से 90 मरीज प्रतिदिन हो गई है. आंखों में जलन, दर्द होना, आंखें लाल होना, पानी निकलना, इंफेक्शन और मोतियाबिंद के मरीज अस्पताल पहुंच रहे हैं. गौर करने वाली बात यह है कि काफी संख्या में बच्चे भी आंखों की मर्ज के शिकार हो रहे हैं.
अल्मोड़ा जिला अस्पताल के नेत्र सर्जन डॉक्टर जीवन सिंह मकवाल ने बताया कि इन दिनों आंखों के रोगी बढ़े हैं. सभी मरीजों का इलाज किया जा रहा है. आंखों में इंफेक्शन, जलन और मोतियाबिंद के मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि कोरोना काल के बाद से बच्चों की आंखों पर काफी असर देखने को मिला है. इसका एक बड़ा कारण बच्चों की ऑनलाइन पढ़ाई है. लगातार मोबाइल, टैब आदि के सहारे पढ़ाई करने की वजह से मासूमों की आंखें कमजोर हुईं हैं. वहीं मोबाइल में गेम खेलने से भी आंखों पर काफी असर पड़ता है.
डॉक्टर जीवन सिंह मकवाल ने की ये अपील
डॉक्टर मकवाल ने अभिभावकों से अपील की है कि वे अपने बच्चों की मोबाइल में गेम आदि खेलने की आदत को बदलें. जरूरी हो तभी सीमित समय के लिए मोबाइल दें. लगातार मोबाइल में देखने से आने वाले समय में उन्हें कई और दिक्कतों का सामना भी करना पड़ सकता है. यदि आपको भी आंखों से संबंधित कोई बीमारी के लक्षण दिख रहे हैं, तो आप फौरन अपने नजदीकी अस्पताल जाकर डॉक्टर को दिखाएं.
बुखार और जुकाम के मरीजों की भरमार
बता दें कि अल्मोड़ा जिला अस्पताल में इन दिनों बुखार, जुकाम व अन्य मौसमी बीमारियों के मरीज भी बढ़े हैं. जहां पहले करीब 250 ओपीडी हुआ करती थीं, वहीं इन दिनों ओपीडी का आंकड़ा 500 के पार जा रहा है. अस्पताल के डॉक्टर मौसमी बीमारियों से बचाव के लिए लोगों से खानपान का खास ध्यान रखने की सलाह दे रहे हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora News, EyesFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 14:30 IST