Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया का स्टिंग ऑपरेशन पर पलटवार कहा- भाजपा सीबीआई से जांच करवाए 4 दिन में करे गिरफ्तार
Delhi Excise Policy: मनीष सिसोदिया का स्टिंग ऑपरेशन पर पलटवार कहा- भाजपा सीबीआई से जांच करवाए 4 दिन में करे गिरफ्तार
Delhi Excise Policy Scam Case : डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला. मेरे लॉकर की जांच की गई. लेकिन उसमें बच्चे का झुनझुना मिला. अब ये स्टिंग लेकर आये हैं. मैं बीजेपी से आग्रह करना चाहता हूं कि इसको आज अभी सीबीआई जांच के लिए दीजिए. मेरे खिलाफ ईडी की जांच भी करवाई गई. लेकिन कुछ नहीं मिला है.
नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया (Manish sisodia) ने दिल्ली एक्साइज पॉलिसी (Delhi Excise Policy) में कथित घोटाला मामले में हुए स्टिंग ऑपरेशन (Sting Operation) पर पलटवार किया है.
इस स्टिंग ऑपरेशन पर पलटवार करते हुए सिसोदिया ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि मेरे यहां पर सीबीआई की रेड करवाई गई थी. लेकिन सीबीआई को कुछ नहीं मिला. अगर यह स्टिंग सही है तो चार दिन के अंदर सीबीआई जांच करके मुझे गिरफ्तार कर ले. यह स्टिंंग अमित अरोड़ा से जुड़ा है जोकि एक्साइज पॉलिसी में कथित घोटाला मामले में सीबीआई की ओर से दर्ज एफआईआर में एक आरोपी भी है.
Delhi Electricity Bill Subsidy: दिल्ली में अब ‘फ्री’ नहीं मिलेगी बिजली, कैसे पा सकते हैं सब्सिडी, स्टेप बाय स्टेप जानें क्या करना होगा? Addressing an important Press Conference | LIVE https://t.co/zSCaRsu194
— Manish Sisodia (@msisodia) September 15, 2022
डिप्टी सीएम सिसोदिया ने भाजपा के स्टिंग ऑपरेशन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि सीबीआई की रेड में कुछ नहीं मिला. मेरे लॉकर की जांच की गई. लेकिन उसमें बच्चे का झुनझुना मिला. अब ये स्टिंग लेकर आये हैं. मैं बीजेपी से आग्रह करना चाहता हूं कि इसको आज अभी सीबीआई जांच के लिए दीजिए. मेरे खिलाफ ईडी की जांच भी करवाई गई. लेकिन कुछ नहीं मिला है.
सिसोदिया ने कहा कि इसकी 4 दिन के अंदर सीबीआई जांच करके मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. अभी इसकी जांच होनी चाहिए. अगर ये स्टिंग सही है तो 4 दिन के अंदर मुझे गिरफ्तार कर लिया जाए. उन्होंने आरोप लगाया कि अगर ऐसा नहीं होता है समझ लें कि यह मेरे खिलाफ साजिश रची गई है.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: BJP, CBI Raid, Delhi news, Manish sisodia, New excise policyFIRST PUBLISHED : September 15, 2022, 14:25 IST