अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में बढ़ी मरीजों की संख्या रोजाना हो रहीं 350 OPD
अल्मोड़ा: मेडिकल कॉलेज में बढ़ी मरीजों की संख्या रोजाना हो रहीं 350 OPD
Medical College Almora: मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एंड मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार आर्य ने बताया कि मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. इस समय रोजाना 350 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं.
रोहित भट्ट
अल्मोड़ा. उत्तराखंड अल्मोड़ा के मेडिकल कॉलेज का निर्माण कार्य कई सालों से चल रहा था, लेकिन साल 2022 में मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने से स्थानीय लोगों को काफी राहत मिली है. अल्मोड़ा के बेस अस्पताल में दूरदराज के मरीज अपना इलाज कराने के लिए पहुंचते हैं. वहीं, अल्मोड़ा के जिला अस्पताल में मरीजों की संख्या भी काफी बढ़ी है. इस वक्त मरीजों की ओपीडी 500 से ज्यादा हो रही है.
मेडिकल कॉलेज के बेस अस्पताल में अब मरीजों की संख्या काफी बढ़ने लगी है. यह मरीज अपना उपचार कराने के लिए पहुंच रहे हैं. यदि हम बात करें तो पहले से बेस अस्पताल में करीब 150 से लेकर 200 ओपीडी हुआ करती थी, लेकिन इस बीच रोजाना 350 से ज्यादा ओपीडी हो रही हैं. साफ है कि काफी संख्या में मरीज अस्पताल में अपना इलाज कराने के लिए पहुंच रहे हैं. मेडिकल कॉलेज को मान्यता मिलने से यहां करीब 40 से ज्यादा डॉक्टरों की नियुक्ति है और यहां डॉक्टर मरीजों का उपचार कर रहे हैं.
इसके अलावा बाहर की डॉक्टर भी अब यहां आकर मरीजों को बेहतर सुविधा देने का काम कर रहे हैं. वहीं, अस्पताल में मौसम बदलने के चलते कई मरीज अपना उपचार कराने के लिए भी पहुंच रहे हैं, जिसमें टाइफाइड, पीलिया, डायरिया, उल्टी और दस्त के मरीज शामिल हैं.
मेडिकल कॉलेज के प्रोफेसर एंड मेडिकल सुपरिटेंडेंट अजय कुमार आर्य ने बताया कि मरीजों की संख्या काफी बढ़ रही है. सभी तरह के इलाज होने शुरू हो चुके हैं. हालांकि अभी सुधार की गुंजाइश है जिसको जल्द से जल्द पूरा कर लिया जाएगा.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Almora Medical College, Almora Medical College Construction, Almora NewsFIRST PUBLISHED : September 09, 2022, 11:59 IST