Sardarshahar Assembly by-Election: कौन बनेगा सरदारशहर का सरदार कल खुलेगा वोटों का पिटारा

Sardarshahar assembly by-election counting: सरदारशहर विधानसभा क्षेत्र का अगला विधायक कौन होगा इसका फैसला गुरुवार को हो जाएगा. मतगणना सुबह आठ बजे शुरू होगी. परिणाम शाम चार बजे तक आ जाएगा. सरदारशहर उपचुनाव में इस बार कांग्रेस-बीजेपी और आरएलपी (Congress-BJP-RLP) में त्रिकोणीय मुकाबला है.

Sardarshahar Assembly by-Election: कौन बनेगा सरदारशहर का सरदार कल खुलेगा वोटों का पिटारा
हाइलाइट्ससरदारशहर विधानसभा सीट उपचुनाव अपडेटमतगणना चूरू के राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज में होगीसरदारशहर में मुकाबला कांग्रेस-बीजेपी और आरएलपी के बीच है चूरू. राजस्थान के चूरू जिले की सरदाशहर विधानसभा क्षेत्र का ‘सरदार’ (MLA) कौन होगा इसका खुलासा गुरुवार को होगा. सरदारशहर विधानसभा सीट के उपचुनाव (Sardarshahar assembly by-election) के लिए पांच दिसंबर को मतदान हुआ था. इस चुनाव में 295 मतदान केन्द्रों पर 72.09 प्रतिशत मतदान हुआ था. यहां कांग्रेस के अनिल शर्मा, बीजेपी के अशोक पींचा और आरएलपी के लालचंद मूंड के बीच त्रिकोणीय मुकाबला है. सरदारशहर सीट को कांग्रेस का गढ़ माना जाता है. जिला प्रशासन ने मतगणना की तैयारियां पूरी कर ली है. मतगणना सुबह आठ बजे से चूरू जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय पोलटेक्निक कॉलेज में होगी. सरदारशहर विधानसभा सीट कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई थी. भंवरलाल शर्मा सरदारशहर से सात बार विधायक चुने गए थे. इस इलाके में शर्मा का काफी दबदबा रहा है. लिहाजा कांग्रेस ने यहां सहानुभूति का कार्ड खेलते हुए पंडित भंवरलाल शर्मा के बेटे अनिल शर्मा को अपना प्रत्याशी बना रखा है. वहीं बीजेपी ने अपने पूर्व विधायक अशोक पींचा को मैदान में उतार रखा है. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल की पार्टी आरएलपी ने अपने प्रत्याशी लालचंद मूंड दांव लगाया है. चुनाव मैदान में कुल 10 प्रत्याशी डटे हुए हैं. लेकिन मुकाबला अनिल शर्मा, अशोक पींचा और लालचंद मूंड के बीच माना जा रहा है. सरदारशहर सीट पर तीसरी बार हुआ है उपचुनाव इस सीट पर आजदी के बाद से अब तक यह तीसरा उपचुनाव हो रहा है. इससे पहले यहां सातवीं विधानसभा के दौरान हुए उपचुनाव में कांग्रेस के केसरीचन्द बोहरा ने जीत दर्ज कराई थी. उसके बाद 10वीं विधानसभा में यहां से निर्वाचित कांग्रेस विधायक नरेन्द्र बुडानिया के सांसद बन जाने से यह सीट खाली हुई थी. उसके बाद इस सीट पर हुए उपचुनान में जनता दल की टिकट पर भंवरलाल शर्मा ने जीत दर्ज कराई थी. अब भंवरलाल शर्मा के निधन के कारण खाली हुई सीट पर तीसरी बार उपचुनाव हो रहा है. आपके शहर से (चूरू) राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चूरू जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर Rajasthan Super 100 | Top News Headlines | Aaj Ki Taaza Khabrein | Top Hindi News | Rajasthan News Mahro Rajasthan | देखिए प्रदेश की प्रमुख खबरें | Rajasthan Big News | Top Headlines | Rajasthan News Toll Plaza Accident : टोल प्लाजा के दफ्तर में घुसा ट्रक, फिर हुआ ये.. | Gujarat | Viral | Hindi News Punjab : सेब से भरा ट्रक लूटा, इंसानियत हुई शर्मसार | Viral | Fatehgarh | Loot | Hindi News बारात आने से पहले प्रेमी के साथ भागी दुल्हन, छोटी बहन से शादी पर अड़ा रहा दूल्हा और फिर... Nagaur: मिसाल...विधायक और सांसदों वाला काम कर रहे हैं नागौर के ये युवा Gold ATM : खास है ये ATM Machine, नोट नहीं सोने के सिक्के निकालता है ये ATM | Hyderabad | Viral राजू ठेहट से लेकर आनंदपाल तक, जिस दोस्त की दोस्ती पर था नाज, उनकी 'दुश्मनी' पड़ गई भारी कड़कड़ाती ठंड में विद्यार्थियों को कांपते देख करौली की इस शिक्षिका का पसीजा दिल, जानें फिर क्या किया पत्नी को प्यारी भैंस हो गई चोरी, पुलिस की स्पेशल टीम भी नहीं ढूंढ पाई, अब भूख हड़ताल करेंगे वकील साहब! राजस्थान उत्तर प्रदेश बिहार मध्य प्रदेश उत्तराखंड हरियाणा झारखंड छत्तीसगढ़ हिमाचल प्रदेश महाराष्ट्र पंजाब चूरू जयपुर अजमेर उदयपुर कोटा अलवर चित्तौड़गढ़ चूरू जैसलमेर जोधपुर झालावाड़ झुंझुनूं टोंक डूंगरपुर दौसा धौलपुर नागौर पाली पुष्कर प्रतापगढ़ बांसवाड़ा बाड़मेर बारां बीकानेर भरतपुर भीलवाड़ा राजसमन्द‍ सवाई माधोपुर सीकर हनुमानगढ़ सिरोही बूंदी करौली जालोर श्रीगंगानगर दो कमरों में 20 टेबलों पर होगी मतगणना मतगणना से पूर्व ईवीएम को संगीनों के साए में त्रिस्तरीय सुरक्षा के बीच स्ट्रांग रूम में रखा गया है. यहां बीएसएफ, आरएसी और राजस्थान पुलिस का जाब्ता तैनात किया गया है. इनकी निगरानी के लिये सीसीटीवी कैमरे भी लगाये गये हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी सिद्धार्थ सिहाग ने बताया कि 8 दिसंबर को सरदारशहर उपचुनाव के 10 प्रत्याशियों के भाग्य का यहां फैसला हो जायेगा. मतगणना दो कमरों में 20 टेबल पर होगी. इनमें 10 टेबल आरओ और 10 टेबल एआरओ के कक्ष में होगी. परिणाम शाम 4 बजे तक घोषित हो जायेगा. मतगणना में नियुक्त सभी कार्मिकों के कोरोना की बूस्टर डोज लगवाई जा चुकी है. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly by election, Churu news, Rajasthan news, Rajasthan PoliticsFIRST PUBLISHED : December 07, 2022, 19:08 IST