आदित्य ठाकरे बोले- दो धड़ों में बंटे हैं बागी विधायक 15-16 MLA से हो रही है हमारी बात

Maharashtra Political Crisis: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने गुवाहाटी के होटल में ठहरे हुए 9 बागी मंत्रियों के विभाग सोमवार को छीन लिए. जबकि बागी विधायक अपनी याचिका सुप्रीम कोर्ट में लेकर पहुंचे जिसने विधानसभा उपाध्यक्ष द्वारा उनके खिलाफ शुरू की गई अयोग्यता कार्यवाही पर 11 जुलाई तक रोक लगा दी.

आदित्य ठाकरे बोले- दो धड़ों में बंटे हैं बागी विधायक 15-16 MLA से हो रही है हमारी बात
मुंबई. ऐसा लग रहा है कि महाराष्ट्र में बागी नेता एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच आर-पार की लड़ाई शुरू हो गई है. गुवाहाटी और मुंबई के बीच दूरियां बढ़ती जा रही है. अब पूरा मामला कोर्ट कचहरी से होते हुए फ्लोर टेस्ट तक पहुंचने वाला है. इस बीच शिवसेना के नेता आदित्य ठाकरे ने दावा किया है कि गुवाहाटी में बैठे 15-16 विधायकों से उनकी बातचीत हो रही है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया है कि कुछ विधायकों को ‘कैदियों’ की तरह गुवाहाटी ले जाया गया है. महाराष्ट्र के मंत्री और शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा, ‘गुवाहाटी में विधायकों के दो ग्रुप हैं. 15-16 लोगों का एक समूह हमारे संपर्क में हैं. कुछ लोगों से अभी हाल में बात हुई है. दूसरा वो खेमा है जो भाग गया है, उनमें साहस और नैतिकता नहीं है,’ ‘साहस है तो सामने आओ’ आदित्य ठाकरे ने कहा कि ये पूरी साजिश उस वक्त रची गई जब सीएम उद्धव ठाकरे कोरोने का चलते बीमार थे. उन्होंने कहा, ‘जो भी वापस आना चाहता है, हमारे दरवाजे खुले हैं. अगर विद्रोह करने वाले सचमुच साहसी हैं, तो इस्तीफा दें और हमारे सामने खड़े होने का साहस रखें. फ्लोर टेस्ट से पहले, उन्हें नैतिकता की परीक्षा देनी चाहिए. सीआरपीएफ गुवाहाटी के होटल में हैं जबकि उन्हें बाढ़ में फंसे लोगों की मदद करनी चाहिए.’ शिंदे को दिया गया था CM बनने का ऑफर दो दिन पहले महाराष्ट्र सरकार में शिवसेना से मंत्री आदित्य ठाकरे ने दावा किया था कि मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने पिछले महीने पार्टी नेता एकनाथ शिंदे से पूछा था कि क्या वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं, हालांकि शिंदे ने तब बात को टाल दिया था. उन्होंने कहा, ’20 मई को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने एकनाथ शिंदे को (मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास)’वर्षा’ बुलाया था और पूछा था कि क्या वह मुख्यमंत्री बनना चाहते हैं. हालांकि तब उन्होंने इस मुद्दे को टाल दिया था. लेकिन एक महीने बाद 20 जून को जो होना था वो हो गया.’ (भाषा इनपुट के साथ) ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी | Tags: Aditya thackeray, Eknath Shinde, Shiv senaFIRST PUBLISHED : June 28, 2022, 09:09 IST