एयरबैग ने बचाई मां-बाप की जान इसी का शिकार होकर जान से हाथ धो बैठी बच्‍ची

Car Airbag Child Death: एयरबैग की भूमिका कार में लोगों की जान बचाने की होती है. सड़क हादसा होने की स्थि‍ति में यही एयरबैग खुल जाते हैं और आगे बैठे दोनों लोगों की जान बच जाती है. केरल के मणप्पुरम में इसी एयरबैग की वजह से दो साल की बच्‍ची की जान चली गई.

एयरबैग ने बचाई मां-बाप की जान इसी का शिकार होकर जान से हाथ धो बैठी बच्‍ची
हाइलाइट्स केरल के मल्‍लपुरम में यह सड़क हादसा सामने आया. मम्‍मी-पापा के सा‍थ दो साल की बेटी कार में सवार थी. तभी यह कार एक टैंकर लॉरी से जा टकराई. नई दिल्‍ली. क्‍या आप भी कार ड्राइव करते वक्‍त बाजू वाली आगे वाली सीट पर अपने छोटे बच्‍चे को बैठाकर ट्रैवल करते हैं. करते ही होंगे, यह बेहद आम बात है. छोटे बच्‍चों अपने मम्‍मी-पापा के साथ कार में सफर के दौरान अक्‍सर आगे बैठना पसंद करते ही है. केरल में एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसमें कार में लगा एयरबैग ही बच्‍ची की जान का दुश्‍मन बन गया. इस एयरबैग ने कार में सवाल बच्‍ची के माता-पिता की जान तो बचा ली लेकिन दो साल की छोटी बच्‍ची इसी एयरबैक के कारण अपनी जान गंवा बैठी. अब इस परिवार का रो-रो कर बुरा हाल है. पुलिस के मुताबिक केरल के मलप्पुरम जिले में शुक्रवार शाम को यह दुर्घटना हुई थी.  बच्ची अपने परिवार के सदस्यों के साथ कोट्टाकल-पडापरम्बु इलाके से गुजर रही थी. तभी कार एक टैंकर लॉरी से टकरा गई और टक्कर के कारण अचानक एयरबैग खुल गए. जिस वक्‍त यह हादसा हुआ, पिता गाड़ी चला रहे थे जबकि मां उनकी बाजू वाली सीट पर बैठी थी. मां की गोद में उनकी दो साल की बच्‍ची सवार थी. पीछे वाली सीट पर भी परिवार के कुछ सदस्‍य मौजूद थे. टक्‍कर इतनी भीषण थी कि हादसे के तुरंत बाद कार के एयरबैग खुल गए. जिसकी वजह से माता-पिता की जान जाने से बच गई. पुलिस के मुताबिक इन्‍हीं एयरबैग के चलते आगे बैठी बच्‍ची का दम घुट गया. वो सांस नहीं ले पाई और मौत का शिकार हो गई. यह भी पढ़ें:- 20 लाख दो… तलाक चाहती थी पत्‍नी, लेकिन नहीं माना पति, फिर बीवी ने दे दिया जिंदगी भर का जख्‍म भूल कर भी ना करें ऐसा जानकार मानते हैं कि एयरबैग को लोगों की सेफ्टी के लिए बनाया गया है. क्‍योंकि छोटे बच्‍चों की हाइट कम होती है इसलिए एयरबैग खुलने वाली जगह पर उनका मुंह आ जाता है. ऐसे में दम घुटने की संभावना भी बढ़ जाती है. ऐसी स्थिति से बचने का तरीका यही है कि छोटे बच्‍चों को आगे वाली सीट पर बैठाकर कार में यात्रा कभी ना करें. ये उनके लिए जानलेवा साबित हो सकता है. Tags: Car accident, Crime News, Kerala News TodayFIRST PUBLISHED : September 30, 2024, 12:01 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed