तेजस Mk 1A के लिए मिला दूसरा इंजन अब LCA प्रोग्राम पकड़ेगा रफ्तार
TEJAS PROGRAM: भारत में ही बनाया गया है यह आधुनिक 4+ जेनेरेशन का फाइटर एयरक्राफ्ट है. साल 2021 में रक्षा मंत्रालय ने 83 तेजस मार्क 1A का ऑर्डर दिया था जिससे कुल 4 स्क्वाड्रन बनेंगे तो 5 अतिरिक्त स्क्वाड्रन के लिए 97 तेजस मार्क 1A की खरीद की मंजूरी भी दे दी गई है. तेजस के कुल 11 स्क्वाड्रन में 2 आ चुके हैं बाकी 9 आने हैं. इसके अलावा तेजस मार्क 1A का एडवांस वर्जन यानी तेजस मार्क-2 पर काम जोर-शोर से जारी है. यह मार्क-1A से ज्यादा मॉडिफाइड होगा.
