लखनऊ का ये विश्वविद्यालय सिखाएगा दुनिया भर की भाषाएं इतनी हैं सीटें
लखनऊ का ये विश्वविद्यालय सिखाएगा दुनिया भर की भाषाएं इतनी हैं सीटें
इसके तहत अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषा विभाग में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स इन कम्युनिकेटीव इंग्लिश का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.
लखनऊ. डॉ. शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं को इंग्लिश, फ्रेंच या फिर कोई भी दूसरी भाषा को सीखने के लिए अब महंगी निजी कोचिंग ज्वाइन करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. संजय सिंह की अध्यक्षता में विद्या परिषद (एकेडमिक काउंसिल) की बैठक में आगामी सत्र 2024-25 से विश्वविद्यालय के हर विभाग में परास्नातक स्तर पर राष्ट्रीय शिक्षा नीति के अनुरूप विकसित पाठ्यक्रम को अनुमोदन प्रदान करने का फैसला लिया गया है. इसके तहत अंग्रेजी और अन्य विदेशी भाषा विभाग में एक वर्षीय सर्टिफिकेट कोर्स का पाठ्यक्रम शुरू किया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में 60 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा.
यह कोर्स भी होगा शुरू
अर्थशास्त्र विभाग द्वारा विश्वविद्यालय में यूनिवर्सिटी इंडस्ट्रीज लिंकेज को बढ़ावा देने के लिए तीन माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन ऑटोमोबाइल इंश्योरेंस पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है, इस पाठ्यक्रम में 40 सीटों पर प्रवेश लिया जाएगा. विज्ञान संकाय के अंतर्गत पीसीएम (फिजिक्स, केमिस्ट्री, मैथ) ग्रुप में 60 सीटों के साथ और पीएससी (फिजिक्स, स्टेटिस्टिक्स, कंप्यूटर साइंस ) ग्रुप में 60 सीटों पर बीएससी पाठ्यक्रम प्रारंभ किया जा रहा है.वहीं वाणिज्य विभाग के अंतर्गत 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन इंडियन नॉलेज सिस्टम के साथ ही 6 माह का सर्टिफिकेट कोर्स इन टैली एंड अकाउंटिंग प्रारंभ किया जा रहा है, साथ ही एक वर्ष का अंडरग्रैजुएट डिप्लोमा इन इंडियन कैपिटल मार्केट प्रारंभ किया जा रहा है. हर पाठ्यक्रमों में सीटों की संख्या 20 होगी.
कोर्स में 30 सीटें होंगी
प्रबंधशास्त्र विभाग के अंतर्गत एक वर्षीय पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन इन्वेस्टमेंट एंड पोर्टफोलियो मैनेजमेंट प्रारंभ किया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 30 होंगी. संगीत विभाग के अंतर्गत एक वर्षीय इंडियन क्लासिकल वोकल म्यूजिक सर्टिफिकेट कोर्स प्रारंभ किया जा रहा है. इस पाठ्यक्रम में सीटों की संख्या 40 होंगी.यह सभी पाठ्यक्रम सेल्फ फाइनेंस मोड में संचालित किए जाएंगे जिसे प्राप्त वित्तीय सहयोग से विभागीय विकास संभव हो सकेगा. आगामी सत्र 2025-26 से स्नातक और परास्नातक स्तर पर सभी प्रवेश सीयूईटी के जरिए होंगे.
Tags: Education, Local18FIRST PUBLISHED : June 12, 2024, 14:50 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed