खगड़िया: कुख्यात शगुन यादव एनकाउंटर के बाद अरेस्ट दारोगा को लगी गोली
खगड़िया: कुख्यात शगुन यादव एनकाउंटर के बाद अरेस्ट दारोगा को लगी गोली
Crime In Bihar: खगड़िया के सदर डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार, शगुन यादव अलौली थाना के रामपुर चौक पर फायरिंग करने के बाद अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सतघट्टा गांव पहुंचा था. अलौली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि शगुन यादव फायरिंग करते हुए भागा है, तत्काल ही अलौली थाना की पुलिस सतघट्टा गांव पहुंच गई. खबर विस्तार से पढ़ें.
खगड़िया. एक बड़े अपराधी शगुन यादव को खगड़िया पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस को यह सफलता तब मिली जब अलौली थाना क्षेत्र के सतघट्टा गांव में पुलिस और अपराधियों के बीच बुधवार की देर रात मुठभेड़ हो गई. इस एनकाउंटर में एक दारोगा राजीव कुमार को भी पैर में गोली लग गई. सुपारी किलर के नाम से कुख्यात शगुन यादव के पैर में भी गोली लगी जिसके बाद उसे अरेस्ट कर लिया गया. पुलिस ने इस मुठभेड़ के बाद घायल अपराधी शगुन यादव के पास से दो पिस्टल और कई गोलियां बरामद की हैं.
खगड़िया के सदर डीएसपी सुमित कुमार के अनुसार, शगुन यादव अलौली थाना के रामपुर चौक पर फायरिंग करने के बाद अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से सतघट्टा गांव पहुंचा था. अलौली पुलिस को जैसे ही सूचना मिली कि शगुन यादव फायरिंग करते हुए भागा है, तत्काल ही अलौली थाना की पुलिस सतघट्टा गांव पहुंच गई. हालांकि, तब तक दो अपराधी मोटरसाइकिल से फरार हो गए, मगर शगुन यादव ने पुलिस पर ही फायरिंग शुरू कर दी.
इसके बाद जवाबी कार्रवाई करते हुए पुलिस ने भी गोली चलाई जिसमें शगुन यादव को पैर में गोली लगी और वह गिर गया. उसके बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. हालांकि; अपराधी के द्वारा चलाए गए गोली से अलौली थाना में पदस्थापित पीएसआई राजीव कुमार को भी गोली लगी. जिसे भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चिकित्सकों ने पीएसआई राजीव कुमार को हालत खतरे से बाहर बताया है. वहीं जख्मी हालत में कुख्यात अपराधी शगुन यादव को भी इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
दो पिस्टल और कई राउंड गोली भी बरामद
अलौली के थाना प्रभारी प्रबेन्द्र कुमार ने बताया कि गोली लगने से जख्मी होकर जैसे ही शगुन यादव गिरा पुलिस ने तुरंत उसे गिरफ्तार कर लिया. उसके बॉडी व उसके सामानों को जब सर्च किया गया तो उसके पास से दो पिस्टल और कई राउंड जिंदा कारतूस भी बरामद हुआ है. थाना प्रभारी का कहना है कि शगुन यादव सुपारी किलर भी था और बाहर जाकर हत्या करता था. गांव में उसके डर से कोई कुछ बोलता नहीं है. शगुन यादव पर हत्या और लूट के आधा दर्जन मामले दर्ज हैं.
ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी | आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी |
Tags: Bihar News, Crime In Bihar, Khagaria newsFIRST PUBLISHED : July 14, 2022, 10:40 IST