इलाहाबाद विवि की PGAT परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 60 कोर्स में होगा एडमिशन

Allahabad University Admission 2024 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी ने PGAT 2024 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो ओपन कर दी है. पीजी के विभिन्न कोर्स में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन जून में किया जाएगा.

इलाहाबाद विवि की PGAT परीक्षा के लिए आवेदन शुरू 60 कोर्स में होगा एडमिशन
Allahabad University PG Admission 2024 : इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के पीजी यानी परास्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया गुरुवार 16 मई से शुरू हो गई है. पीजी कोर्स के लिए रजिस्ट्रेशन की लास्ट डेट पांच जून है. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी के एडमिशन सेल के निदेशक प्रोफेसर जेके पति ने बताया है कि प्रवेश पाने के इच्छुक छात्र वेबसाइट https://aupravesh2024.cbtexam.in या www.allduniv.ac.in पर जाकर रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों में एडमिशन के लिए प्रवेश परीक्षा PGAT 2024 का आयोजन जून के तीसरे सप्ताह में किए जाने की संभावना है. इसका रिजल्ट जुलाई महीने के पहले सप्ताह तक आएगा. इसके बाद जुलाई के तीसरे सप्ताह से काउंसलिंग शुरू होगी. पीजी के 60 कोर्स में होंगे एडमिशन  पोस्ट ग्रेजुएट एडमिशन टेस्ट (PGAT) के जरिए इलाहाबाद यूनिवर्सिटी और उससे संबद्ध कॉलेजों में कुल 60 पीजी कोर्स में एडमिशन होंगे. पीजीटीएटी-1 के अंतर्गत एलएलबी, एमकॉम और एलएलएम समेत 32 कोर्स में दाखिले होंगे. जबकि पीजीएटी-2 के माध्यम से एमबीएआरडी एवं एमबीए, बीएड, एमएड समेत 24 कोर्स में प्रवेश लिया जा सकेगा. इसके अलावा इंस्टीट्यूट ऑफ प्रोफेशनल स्टडीज (IPS) के अंतर्गत व्यावसायिक पाठ्यक्रमों में एमसीए और एमएससी फूड टेक्नोलॉजी के साथ एमवोक मीडिया स्टडीज और पीजीडीसीए में एडमिशन लिया जा सकेगा. किन शहरों में होगी PGAT 2024 परीक्षा? इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पीजीएटी परीक्षा का आयोजन देश के कई शहरों में किया जाएगा. परीक्षा का आयोजन ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में किया जाएगा. जिन शहरों में परीक्षा ऑनलाइन ऑफलाइन दोनों मोड में आयोजित की जाएगी, वे इस प्रकार हैं- नई दिल्ली प्रयागराज लखनऊ कानपुर गोरखपुर वाराणसी बरेली इन शहरों में परीक्षा ऑफलाइन मोड में आयोजित की जाएगी- भोपाल कोलकाता पटना तिरुवनंतपुरम PGAT 2024 का परीक्षा पैटर्न इलाहाबाद यूनिवर्सिटी की पीजीएटी परीक्षा 300 अंकों की होगी. इसमें 150 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे. परीक्षा में कोई निगेटिव मार्किंग नहीं होगी. ये भी पढ़ें  UPSC CDS II 2024 : यूपीएससी सीडीएस II का नोटिफिकेशन जारी, BA, BTech पास के लिए सेना में अफसर बनने का मौका CUET UG : जूते, सैंडल से बाली तक… कुछ भी पहना तो नो एंट्री, NTA ने जारी किये निर्देश Tags: Admission, Allahabad university, Education news, Entrance examsFIRST PUBLISHED : May 16, 2024, 15:16 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed