35 लाख देकर US गए लेकिन पहुंचते ही गिरफ्तार! इस शख्स के साथ तो खेला हो गया

गुजरात और पंजाब के कई भारतीय अवैध तरीके से अमेरिका जाने के लिए लाखों रुपये एजेंटों को दे रहे हैं. हरियाणा के पंकज रावत को 35 लाख देकर 11 देशों की खतरनाक यात्रा करनी पड़ी, लेकिन अमेरिका पहुंचते ही गिरफ्तार कर निर्वासित कर दिया गया.

35 लाख देकर US गए लेकिन पहुंचते ही गिरफ्तार! इस शख्स के साथ तो खेला हो गया