तेजतर्रार अफसर बाबू को बना दिया था चपरासी बीटेक-एमटेक के बाद पास की UPSC
तेजतर्रार अफसर बाबू को बना दिया था चपरासी बीटेक-एमटेक के बाद पास की UPSC
IAS Bhavya Mittal Success Story: मध्य प्रदेश सरकार ने 42 आईएएस अफसरों को नई जिम्मेदारियां सौंपी हैं. इसी आदेश में आईएएस भव्या मित्तल का भी ट्रांसफर किया गया है. बुरहानपुर की कलेक्टर रहीं आईएएस भव्या मित्तल को अब खरगोन जिले की जिम्मेदारी दी गई है. आईएएस भव्या मित्तल का नाम मध्य प्रदेश की तेजतर्रार अफसरों में शामिल है.