गुजरात चुनाव में वॉर मोड पर जुटी बीजेपी विजन डॉक्यूमेंट के लिए 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेंगे केंद्रीय मंत्री

BJP in Gujarat Assembly Elections: गुजरात की 182 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी की स्थानीय टीम पेशेवरों और कारोबारियों से मुलाकात के साथ ही घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाकर गुजरात को आगे ले जाने के बारे में सुझाव मांगेगी. यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा, ताकि घोषणापत्र टीम समाज के विभिन्न स्तरों से एकत्र किए गए सुझावों पर काम कर सके.

गुजरात चुनाव में वॉर मोड पर जुटी बीजेपी विजन डॉक्यूमेंट के लिए 1 करोड़ लोगों से सुझाव लेंगे केंद्रीय मंत्री
नई दिल्ली. भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) से जुड़े केंद्रीय मंत्री आज यानी मंगलवार से गुजरात के दौरे पर हैं. इस दौरान वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लक्षित समूहों के साथ प्रवास करेंगे और वहां पार्टी के डॉक्यूमेंट ‘अग्रसर गुजरात के सुझाव’ के लिए राज्य के करीब एक करोड़ लोगों से सुझाव लेंगे. यह प्रवास आज से आठ दिनों तक चलेगा और 15 नवंबर को संपन्न होगा. राज्य की 182 विधानसभा सीटों के लिए बीजेपी की स्थानीय टीम पेशेवरों और कारोबारियों से मुलाकात के साथ ही घर-घर जाकर संपर्क अभियान चलाकर गुजरात को आगे ले जाने के बारे में सुझाव मांगेगी. यह अभियान 15 नवंबर तक चलेगा, ताकि घोषणापत्र टीम समाज के विभिन्न स्तरों से एकत्र किए गए सुझावों पर काम कर सके. इस दौरान सभी विधानसभा क्षेत्रों में आकांक्षा पेटी रखी जाएगी और दीवारों पर कैनवास लगाए जाएंगे, ताकि उस पर सुझाव दिए जा सके. बीजेपी इसके साथ ही जागरूकता बढ़ाने के लिए काम करने वाले एससी, एसटी, महिला एवं युवाओं, कलाकारों और संगठनों से संपर्क करेगी. बातों से जानेंगे मन इस दौरान केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल मंगलवार को सूरत में कामकाजी पेशेवरों के एक समूह के साथ बातचीत करेंगे. वहीं केंद्रीय मंत्री महेंद्र नाथ पांडे गुरुवार को अंकेलेश्वर में रेहड़ी-पटरी वालों तथा औद्योगिक श्रमिकों से मिलेंगे. इसके अलावा बीजेपी की युवा ईकाई के अध्यक्ष तेजस्वी सूर्या अहमदाबाद में युवाओं से मिलेंगे. संबित पात्रा मीडिया पेशेवरों से बात करेंगे, जबकि केंद्रीय मंत्री पुरुषोत्तम रूपाला पशुपालन उद्योग के पेशेवरों के साथ बैठक करेंगे. ये भी पढ़ें- गुजरात चुनाव में किस पार्टी को मिलेंगी कितनी सीटें? अरविंद केजरीवाल ने की भविष्यवाणी पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘हम केवल शासन में सुधार करने के लिए लोगों की भगीदारी नहीं मांग रहे, बल्कि सत्ता में आने के लिए रोडमैप में भी उनके योगदान चाहेंगे. हम गुजरात में नरेंद्र मोदी द्वारा बतौर सीएम लिखी गई विकास की कहानी भी आगे ले जाएंगे.’ गुजरात में जुटेंगे तमाम केंद्रीय मंत्री बीजेपी ने पेशेवरों के विभिन्न समूहों का गठन किया है, जिनसे अनुराग ठाकुर, स्मृति ईरानी, ​​गिरिराज सिंह, अर्जुन मुंडा और रविशंकर प्रसाद जैसे केंद्रीय मंत्री और पार्टी के वरिष्ठ नेता मुलाकात करेंगे. एक तरफ वे इन लोगों को संबोधित करेंगे, वहीं दूसरी ओर लक्षित समूहों के साथ उनकी बैठक भी रखी गई है. भाजपा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, राज्य इकाई और संसद के सदस्यों को भी इस अभियान में लगाएगी. वे भी लोगों से प्रतिक्रिया लेंगे. सूत्र ने कहा, ‘इस विशाल अभ्यास के दौरान लगभग एक करोड़ लोगों से सुझाव लिए जाएंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, भाजपा प्रमुख जेपी नाड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने एक साथ हमें इस योजना को अमल में लाने का निर्देश दिया है.’ प्रवासियों की आवाज पार्टी विभिन्न राज्यों के प्रवासियों से भी संपर्क करेगी और साथ ही उनके सुझाव भी लेगी. इस दौरान लोकल टीमें घरों का दौरा करेंगी और लोगों से अपने सुझाव कागज पर लिखकर तय किए गए बक्से में डालने या www.agrasargujarat.com वेबसाइट पर जाकर देने या फिर 7878182182 पर एक मिस्ड कॉल देने के कहेंगी. बीजेपी ने कहा कि एक वरिष्ठ नेता ने कहा, ‘पार्टी ने यह सुनिश्चित करने के लिए गांवों में एलईडी और रथ लगाने का फैसला किया है कि वे गुजरात के लोगों की इच्छा जानते हैं.’ गुजरात में विधानसभा चुनाव के लिए 1 और 5 दिसंबर को दो चरणों में वोट डाले जाएंगे, और गिनती 8 दिसंबर को होगी. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, BJP Manifesto, Gujarat BJP, Gujarat ElectionsFIRST PUBLISHED : November 08, 2022, 15:57 IST