HMPV Virus: चीन में रहस्‍यमय वायरस से तबाही देख भारत भी टेंशन में

चीन में नए वायरस का खौफ है. कोरोना की तरह ही अस्‍पताल मरीजों से भरे पड़े हैं. इसे देखते हुए भारत ने तैयारी शुरू कर दी है.

HMPV Virus: चीन में रहस्‍यमय वायरस से तबाही देख भारत भी टेंशन में
चीन में रहस्‍यमयी वायरस ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) का खौफ बढ़ता ही जा रहा है. रोजाना हजारों की संख्‍या में लोग संक्रमण की चपेट में आ रहे हैं. सांस लेना मुश्क‍िल हो रहा है. इससे अस्‍पतालों में अफरातफरी है. सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिनमें मरीज बेड के ल‍िए परेशान दिख रहे हैं. वहां की हालत देखकर भारत भी टेंशन में आ गया है. केंद्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने ज्‍वाइंट मॉनिटर‍िंग ग्रुप की इमरजेंसी मीटिंग बुलाई है, ताकि हर हालात से निपटा जा सके. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय सभी उपलब्ध चैनलों के माध्यम से चीन की स्थिति पर बारीकी से नजर रख रहा है. विश्व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से भी पल-पल का अपडेट शेयर करने का अनुरोध क‍िया गया है. स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय के अफसरों का मानना है क‍ि भारत सांस की द‍िक्‍कतों से जुड़ी कि‍सी भी स्‍थ‍ित‍ि से निपटने के ल‍िए अच्‍छी तरह से तैयार है. पल-पल के हालात पर नजर रखी जा रही है. देशभर में इसकी स्‍क्रीनिंग भी गई है. अब तक हुई निगरानी में कोई असामान्‍य वृद्ध‍ि नहीं देखी गई है. इससे पहले स्‍वास्‍थ्‍य मंत्रालय ने कहा था क‍ि चीन के हालात से घबराने की जरूरत नहीं है. भारत में इस तरह का कोई भी मामला अब तक नहीं देखा गया है. हर हालात से निपटने के ल‍िए हम पूरी तरह से तैयार हैं. ⚠️ BREAKING: Hospitals in China Tags: China news, Health NewsFIRST PUBLISHED : January 4, 2025, 23:42 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें
Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed