Gujarat Elections: अशोक गहलोत ने बताया गुजरात में कैसे बनेगी कांग्रेस सरकार

Gujarat Assembly Polls: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ व्यापक सत्ता-विरोधी लहर है और लोग इस विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे. गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होना है.

Gujarat Elections: अशोक गहलोत ने बताया गुजरात में कैसे बनेगी कांग्रेस सरकार
हाइलाइट्सअशोक गहलोत ने कहा, गुजरात के लोग ‘बेरोजगारी और बढ़ती महंगाई से तंग हैंउन्होंने कहा कि 'कोई गुजरात मॉडल नहीं है. वह मोदी का मॉडल था' जोधपुर. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने रविवार को कहा कि गुजरात में सत्तारूढ़ भाजपा के खिलाफ व्यापक सत्ता-विरोधी लहर है और लोग इस विधानसभा चुनाव में उन्हें सबक सिखाएंगे. गुजरात में दो चरणों में एक दिसंबर और पांच दिसंबर को मतदान होना है. गहलोत ने यहां राजस्थान डिजिफेस्ट 2022 से इतर संवाददाताओं से कहा कि महंगाई, बढ़ती बेरोजगारी और खराब बुनियादी ढांचा गुजरात में चिंता का विषय है और वहां के लोग इन्हीं मुद्दों पर मतदान करेंगे. सीएम अशोक गहलोत ने कहा, ‘एक जमाने में सड़कें अच्छी थीं, अब नहीं हैं. छात्रों को न तो नौकरी मिल रही है और न ही उन्हें रोजगार के अवसर दिये जा रहे हैं. भले ही उन्हें नौकरी मिल जाए, उनका वेतन कम है. कर्मचारी नाखुश हैं. गुजरात में लोगों में बहुत डर है.’ उन्होंने कहा, ‘‘आने वाले चुनावों में लोग उन्हें (भाजपा को) सबक सिखाएंगे. राज्य में सत्ता-विरोधी लहर चल रही है, जिसका असर इस चुनाव के नतीजों में देखने को मिलेगा.’’ गहलोत ने कहा-राज्य के लोग ‘बेरोजगारी और बढ़ती मुद्रास्फीति से तंग गुजरात विधानसभा चुनाव में 24 वर्षों से राज्य में सत्ता पर काबिज भाजपा, विपक्षी कांग्रेस और अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) के बीच त्रिकोणीय मुकाबला देखा जा रहा है. गुजरात चुनावों के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (एआईसीसी) के वरिष्ठ पर्यवेक्षक गहलोत ने कहा कि राज्य के लोग ‘बेरोजगारी और बढ़ती मुद्रास्फीति से तंग आ चुके हैं.’ कोई गुजरात मॉडल नहीं उन्होंने कहा, ‘‘कोई गुजरात मॉडल नहीं है. वह मोदी का मॉडल था, जो अब पूरी तरह से बेनकाब हो गया है. लोग समझ गए हैं कि रोजगार की समस्या भयानक है और राज्य में महंगाई है.’’ गहलोत ने हिमाचल प्रदेश में भी कांग्रेस की सत्ता में वापसी पर विश्वास जताया. पहाड़ी राज्य में शनिवार को मतदान हुआ था. पुरानी पेंशन योजना कांग्रेस का बड़ा मुद्दा उन्होंने कहा कि पुरानी पेंशन योजना (ओपीएस) हिमाचल प्रदेश में एक प्रमुख मुद्दे के रूप में उभरी है और सत्ता में आने पर इसे वापस लाने के कांग्रेस के आश्वासन ने मतदाताओं को प्रभावित किया है. मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘यह योजना राज्य के कार्यकर्ताओं के बीच प्रमुख मुद्दों में से एक बन गई है. कांग्रेस हिमाचल प्रदेश चुनाव जीतेगी और इसके पीछे सबसे बड़ा कारण ओपीएस होगा.’’ ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का मकसद शांति और सद्भाव: गहलोत राहुल गांधी की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ के बारे में गहलोत ने कहा कि इस पहल का मुख्य केंद्र बिंदु महंगाई और बेरोजगारी जैसे मुद्दों को उजागर करना और यह सुनिश्चित करना है कि देश में कोई हिंसा न हो और लोग एक-दूसरे के साथ प्यार, शांति और सद्भाव से रहें. उन्होंने कहा, ‘‘राहुल गांधी का ध्यान इस बात को सुनिश्चित करने पर है कि देश संविधान के अनुसार चले. हालांकि, उन्होंने (भाजपा) संविधान का उल्लंघन किया है। पत्रकारों, लेखकों या साहित्यकारों को जेल में डाल दिया गया है.’’ सचिन पायलट पर साधी चुप्पी गहलोत ने अपने पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट और राजस्थान के मुख्यमंत्री पद के अपने दावे से संबंधित सवालों के जवाब देने से इनकार कर दिया. ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें up24x7news.com हिंदी| आज की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट, पढ़ें सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट up24x7news.com हिंदी| Tags: Assembly elections, CM Ashok Gehlot, Gujarat Assembly ElectionsFIRST PUBLISHED : November 13, 2022, 21:11 IST