नेपाल के चीन परस्त प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात जानें क्या हुई बात
नेपाल के चीन परस्त प्रधानमंत्री ने की पीएम मोदी से मुलाकात जानें क्या हुई बात
PM Modi US Visit: अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां न्यूयॉर्क में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात की. ओली के इस साल जुलाई में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. जानें इस दौरान दोनों नेताओं के बीच क्या बात हुई...
अमेरिका दौरे पर गए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से वहां न्यूयॉर्क में नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली ने मुलाकात की. ओली के इस साल जुलाई में नेपाल का प्रधानमंत्री बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली मुलाकात थी. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद केपी शर्मा ओली बहुत खुश नजर आए और उन्होंने इसे ‘बहुत अच्छी मुलाकात’ बताया.
वहीं भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने दोनों नेताओं के बीच हुई मुलाकात के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि संयुक्त राष्ट्र महासभा की बैठक से इतर दोनों नेताओं ने भारत-नेपाल की सदियों पुरानी, बहुआयामी और विस्तारित साझेदारी को मजबूत करने के लिए आपसी हितों से जुड़े मुद्दों पर चर्चा की.
ओली ने बैठक पर क्या कहा?
पीएम नरेंद्र मोदी के साथ मुलाकात के बाद नेपाली प्रधानमंत्री ओली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘यूएनजीए से इतर भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बेहद उपयोगी बैठक हुई. इस दौरान द्विपक्षीय संबंधों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई.’
क्या बोले पीएम मोदी?
वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ओली के साथ मुलाकात को बहुत अच्छा बताया. उन्होंने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, ‘न्यूयॉर्क में प्रधानमंत्री केपी ओली के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. भारत-नेपाल मित्रता बहुत मजबूत है और हम अपने संबंधों को और भी गति देने के लिए तत्पर हैं. हमारी बातचीत ऊर्जा, प्रौद्योगिकी और व्यापार जैसे मुद्दों पर केंद्रित थी.’
दरअसल नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली का चीन के लिए झुकाव जगजाहिर है. वहीं पहले कई बार वह अपने भारत विरोधी बयानों को लेकर सुर्खियां बटोरते रहे हैं. इस बीच न्यूयॉर्क में दोनों राष्ट्राध्यक्षों की मुलाकात ऐसे समय पर हुई है, जब भारतीय सीमा को लेकर नेपाल के हालिया दावों के कारण रिश्तों में तनाव देखा गया है. नेपाल ने हाल ही में 100 रुपये के नये नोट छापने की ऐलान किया था, जिस पर नेपाल का नया नक्शा अंकित होगा. इस नक्शे में भारत के लिपुलेख, लिम्पियाधुरा और कालापानी को नेपाली सीमा के अंदर दिखाया गया है. भारत ने इस कदम की कड़ी आलोचना की थी.
Tags: America News, PM ModiFIRST PUBLISHED : September 23, 2024, 08:47 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed