वंदे भारत पर फिर पत्थरबाजी तोड़ी खिड़कियां बड़ी साजिश की तो प्लानिंग नहीं
वंदे भारत पर फिर पत्थरबाजी तोड़ी खिड़कियां बड़ी साजिश की तो प्लानिंग नहीं
वंदे भारत ट्रेन पर फिर एक बार कुछ असामाजिक तत्वों ने हमला किया. चेयरकार कोच की तीन खिड़कियां टूट गईं. पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. पीएम मोदी इस ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे.
विशाखापत्तनम. देश में लगातार वंदे भारत एक्सप्रेस संख्या बढ़ाई जा रही है. सरकार रेलवे सर्विस को वर्ल्ड क्लास करने की जुगत में लगी हुई है. आधुनिक तकनीक से लैस वंदे भारत की गाड़ियां बना रही है, जिसमें वंदे स्लीपर, अमृत भारत, वंदे चेयरकार लांन्च करने की कोशिश है. लेकिन, कुछ असामाजिक तत्व देश की संपत्ति को नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रहे हैं. छत्तीसगढ़ में ट्रायल रन के दौरान वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थर फेंकने के आरोप में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छत्तीसगढ़ के दुर्ग से आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम तक चलने वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले थे, उसी का ट्रायल रन चल रहा था. शुक्रवार की सुबह जब ट्रेन आंध्र प्रदेश से वापस लौट रही थी तभी बागबाहरा रेलवे स्टेशन पर वंदे भारत ट्रेन पर पत्थर फेंके गए. इस घटना में किसी के घायल होने की खबर नहीं है. वहीं, ट्रेन की तीन बोगियों की खिड़कियां क्षतिग्रस्त हो गईं.
अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की पहचान शिव कुमार बघेल, देवेंद्र कुमार, जीतू पांडे, सोनवानी और अर्जुन यादव के रूप में हुई है. उन्होंने ट्रेन के तीन डिब्बों, सी2-10, सी4-1, सी9-78 की खिड़कियां तोड़ दीं. बागबाहरा निवासी आरोपियों के खिलाफ रेलवे अधिनियम, 1989 के तहत मामला दर्ज किया गया है.
सोमवार को पीएम मोदी दुर्ग से विशाखापत्तनम वंदे भारत ट्रेन के अलावा, गुजरात के भुज से अहमदाबाद तक भारत की पहली वंदे मेट्रो और वाराणसी से दिल्ली तक पहली 20 कोच वाली वंदे भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. इसके अलावा पीएम मोदी इन मार्गों पर वंदे भारत ट्रेनों का भी शुभारंभ करेंगे – टाटानगर से पटना, नागपुर से सिकंदराबाद, कोल्हापुर से पुणे, आगरा कैंट से बनारस और पुणे से हुबली.
Tags: Vande bharat, Vande bharat trainFIRST PUBLISHED : September 14, 2024, 14:53 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed