उसैन बोल्ट से कम नहीं ये हरियाणवीं ताऊउम्र 70 साल पार मेडल्स की भरमार
उसैन बोल्ट से कम नहीं ये हरियाणवीं ताऊउम्र 70 साल पार मेडल्स की भरमार
Haryana Runner Ram Kishan: रामकिशन शर्मा ने देश-विदेश के खेल मैदानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है. अब तक कुल 236 मेडल हासिल कर चुके है. इसमें 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य और स्टेट में 80 गोल्ड मेडल शामिल हैं.
चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी में मेडल मशीन नाम से मशहूर बुजुर्ग धावक रामकिशन शर्मा ने एक बार फिर से अपनी खेल प्रतिभा का लोहा मनवाया है. उन्होंने अपने शानदार खेल प्रदर्शन की बदौलत हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल कर अपने मेडलों के आंकड़े को 236 तक पहुंचा दिया है. बीते सात साल के दौरान उन्होंने देश और विदेश के खेल मैदानो पर शानदार प्रदर्शन करते हुए साबित कर दिया है कि 70 साल की उम्र में भी जीत का जज्बा उम्र पर कितना भारी है और उन्हें लगातार मिल रही ये उपलब्धियां भाग्य के भरोसे नहीं, बल्कि उनकी कठिन परिश्रम व लगन का परिणाम है,
दरअसल, मूल रूप से गांव भांडवा निवासी और वर्तमान में बाढ़ड़ा में रह रहे 70 वर्षीय रामकिशन शर्मा ने करीब 7 साल पहले अपने खेल सफर की शुरूआत की थी. उन्होंने स्टेट, नेशनल व इंटरनेशल प्रतियोगिताओं में जीत के झंडे गाड़े हैं. वे जिस भी प्रतियोगिता में भागीदारी करते हैं, वहां से मेडल लेकर ही लौटते हैं और इस कारण उन्हें मेडल मशीन के नाम से जाना जाता है. उन्होंने अभी तक जिन प्रतियोगिताओं में भागीदारी की है, वहां से खाली हाथ नहीं लौटें हैं.
इसी कड़ी में 22 से 24 मई तक हैदराबाद के गच्चीबॉली इंटरनेशनल स्टेडियम हैदराबाद में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हरियाणा का प्रतिनिधित्व किया. इस प्रतियोगिता के देश के विभिन्न राज्यों के अलावा श्रीलंका व बांग्लादेश के खिलाड़ियों ने भी शिरकत की.
छह गोल्ड मेडल जीते
प्रतियोगिता में उन्होंने अपने जीत के सफर को जारी रखते हुए कुल 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. इस प्रतियोगिता में उन्होंने 60 मीटर दौड़, 100 मीटर दौड़, 80 मीटर बाधा दौड़, लंबी कूद व 200 मीटर दौड़ में प्रथम स्थान हासिल करते हुए 6 गोल्ड मेडल हासिल किए हैं. रविवार को बाढ़ड़ा पहुंचने पर लोगों ने उन्हें जीत की बधाई दी.
जान लिजिये अब तक कितने मेडल जीते
रामकिशन शर्मा ने देश-विदेश के खेल मैदानों पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में शिरकत कर अपनी खेल प्रतिभा का दम दिखाया है. इन प्रतियोगिताओं में वे अब तक कुल 236 मेडल हासिल कर चुके है. उन्होंने इंटरनेशनल प्रतियोगिताओं में 6 गोल्ड मेडल, नेशनल में 122 गोल्ड, 23 सिल्वर, 5 कांस्य व स्टेट में 80 गोल्ड मेडल शामिल हैं.
FIRST PUBLISHED : May 28, 2024, 12:20 IST jharkhabar.com India व्हॉट्सऐप चैनल से जुड़ें Note - Except for the headline, this story has not been edited by Jhar Khabar staff and is published from a syndicated feed